Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Heavy Rain: बागेश्वर के पैंसारी में भारी बारिश से मकान जमींदोज, पांच लोग मलबे में दबे; दो शव बरामद

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 12:50 PM (IST)

    बागेश्वर के कपकोट में भारी बारिश से पौंसारी गांव में एक परिवार के पांच लोगों के दबने की आशंका है जिनमें से दो के शव बरामद हुए हैं। बैसानी में भूस्खलन से 13 बकरियों समेत अन्य पशुओं की हानि हुई है। जिलाधिकारी घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं।

    Hero Image
    जिलाधिकारी घटना स्थल पहुंचे, राहत बचाव कार्य में तेजी। जागरण

    जासं, बागेश्वर । कपकोट विकासखंड के ग्राम पौंसारी में भारी वर्षा के कारण जनहानि एवं मकान क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है। एक ही परिवार के पांच लोगों के दबे होने की आशंका है। जिनमें से दो के शव निकाले जा चुके हैं। बाकी तीन की खोजबीन जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं ग्राम बैसानी क्षेत्र में भी भूस्खलन से कुछ नुकसान की सूचना है। जिसमें 13 बकरियां व अन्य पशु हानि की ख़बर है। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीमें राहत व बचाव कार्य के लिए घटना स्थल को रवाना हो गए हैं।

    जिलाधिकारी आशीष भटगांई स्वयं घटनास्थल पर मौजूद रहकर राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीमें सक्रिय रूप से रेस्क्यू आपरेशन में लगी हुई हैं। प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता एवं सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन हर संभव कदम उठा रहा है।

    जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी जिलास्तरीय अधिकारी आपदा कंट्रोल रूम से निरंतर समन्वय कर रहे हैं। प्रभावित क्षेत्रों में पीडब्ल्यूडी एवं पीएमजीएसवाई की टीमें मार्ग खोलने के लिए तत्परता से काम कर रही हैं। वैकल्पिक रास्तों को चिन्हित कर राहत दलों को भेजा जा रहा है।

    इसके अतिरिक्त जिला स्तर से विभिन्न अधिकारियों को राजस्व निरीक्षकों एवं अन्य कार्मिकों के साथ प्रभावित ग्रामों में भेजकर तत्काल कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।

    पशुपालन विभाग ने मलबे में दबी दो बकरियां निकालीं

    बागेश्वर : पशुपालन विभाग की टीम भी आदाग्रस्त गांव पहुंच गई है। पशुहानि की जानकारी तथा आंकड़े जुटा रही है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी केके जोशी ने बताया कि अभी तक मलबे में दबी दो बकरियों को निकाल लिया गया है। ग्रामीणों की सूचना पर अन्य जानकारी के आधार नर अन्य मवेशियों की तलाशी की जा रही है। मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि राहत बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है। संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।