बागेश्वर में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। भलोड़ी गांव में एक मकान ध्वस्त हो गया और कई अन्य मकान क्षतिग्रस्त हो गए। झटक्वाली के पास एनएच पर भूस्खलन से यातायात बाधित रहा। जिले में 16 मोटर मार्ग प्रभावित हुए हैं। जखेड़ा पेयजल लाइन ध्वस्त होने से कठायतबाड़ा में पेयजल आपूर्ति बाधित है। एक राज्य मार्ग एक मार्ग तथा एनएच के अलावा 13 ग्रामीण मार्गों पर यातायात बाधित रहा।
जासं, बागेश्वर । अतिवृष्टि से कई लोग बेघर होने लगे हैं। भलोड़ी गांव में एक मकान ध्वस्त हो गया है। इसके अलावा कई अन्य जगहों पर भी भवनों को नुकसान हुआ है। कई गांवों में मकानों के आंगन ध्वस्त होने से ग्रामीण दहशत में हैं। इधर झटक्वाली के पास एनएच पर भूस्खलन होने से घंटों यातायात बाधित रहा।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रंवाईखाल के समीप भी कई घरों में मलबा घुस गया। मलबा आने से कौसानी-गरुड़ मोटर मार्ग पर लंबा जाम लगा रहा। जिले में रविवार को 16 मोटर मार्गों पर यातायात प्रभावित रहा। जिले में वर्षा थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवारा रात से रविवार सुबह तक यहां झमाझम वर्षा हुई। इसके चलते यहां एक राज्य मार्ग, एक मार्ग तथा एनएच के अलावा 13 ग्रामीण मार्गों पर भूस्खलन होने से यातायात बाधित रहा।
देर शाम तक तीन सड़कों पर ही यातायात सुचारू हो सका है। झटक्वाली के पास सड़क खोलते समय लोडर मशीन भी मलबे में दब गई। हालांकि चालक ने भागकर जान बचाई। ग्राम पंचायत किसमिला के तोक भलोड़ी में अतिवृष्टि के कारण जगत राम पुत्र लोक राम, चचई में चतुर राम पुत्र तिल राम का मकान ध्वस्त हो गया। दोनों परिवार बेघर हो गए हैं। मन्यूड़ा में विमला देवी पत्नी प्रकाश राम, मैठरा में राजेंद्र सिंह रौतेला पुत्र घनश्याम सिंह का मकान आंशिक क्षतिग्रस्त हुआ है।
चिड़ंग में दरबान सिंह पुत्र हिम्मत सिंह, कठायतबाड़ा में नंदन सिंह कनवाल पुत्र धन सिंह का आंगन ध्वस्त हो गया है जबकि स्यालडोबा में राजन राम पुत्र धनी राम की गोशाला क्षतिग्रस्त हुई है। सरयू नदी के कटाव से भनार, मंडलसेरा में कुशल राम का मकान के आगे भूकटाव हो रहा है जबकि झूला पुल के पास गोविंद गिरि का मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया है। अमसरकोट में दिनेश सिंह पुत्र हरीश सिंह के मकान के आगे भूस्खलन हो रहा है।
भूस्खलन के कारण ग्वाड़ में पेयजल पंपिंग योजना, स्टेशन तथा ट्रीटमेंट प्लान भी खतरे में है। लोनिवि गेस्ट हाउस कठायतबाड़ा रोड पर बोल्डर गिरने से बड़े वाहनों की आवाजाही ठप है। गिरेछीना मोटर मार्ग पर मलबा आने से यातायात प्रभावित रहा। तुड़तुड़िया के समीप सड़क पर बोल्डर गिरने से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है।
कठायतबाड़ा में चार दिन से सूखे हलक
बारिश से जखेड़ा पेयजल लाइन भूस्खलन के कारण ध्वस्त हो गई है। इस कारण चौथे दिन भी कठायतबाड़ा, अड़ोली, घटबगड़ आदि स्थानों पर पेयजल आपूर्ति नहीं हो सकी है। उपभोक्ता परेशान हैं। उन्होंने जल संस्थान पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। शीघ्र पानी की आपूर्ति सुचारू नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।