Bageshwar News: कांडा-पड़ाव बाजार में गुलदार की धमक से दहशत फैली, वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग
कांडा-पड़ाव बाजार में गुलदार की धमक से दहशत फैल गई है। माणा कभड़ा गांव में बच्चे को मारने वाला गुलदार अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है। वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है और लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है।

जागरण संवाददाता, कांडा। माणा कभड़ा गांव में चार वर्षीय मासूम नैतिक को मारने वाला गुलदार वन विभाग के आंखों से ओझल हो गया है। वहीं, अब कांडा-पड़ाव बाजार में गुलदार की धमक ने दुकानदारों तथा स्थानीय लोगों की धड़कन बढ़ा दी है। वह पालतू मवेशियों को मारने की कोशिश कर रहा है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।
यह है पूरा मामला
अप्रैल तथा मई माह में जंगलों को आग से बचाने में वन विभाग कामयाब हुआ है। लेकिन गुलदार का आतंक तेज हो गया है। गुलदार ने माणा कभड़ा में मासूम को निवाला बनाया। दो सप्ताह तक गुलदार को पकड़ने के लिए टीमों ने दिन रात एक किया, लेकिन वह अभी तक नहीं पकड़ा जा सकता है। वहां ग्रामीणों की दहशत बनी हुई है।
वहीं, कांडा-पड़ाव में गुलदार की धमक से लोग भयभीत हो गए हैं। स्थानीय निवासी सुंदर सिंह गढ़िया ने कहा कि गुलदार उनकी दुकान से होते हुए आगे की तरफ चला गया। उसने कालिका मंदिर गेट के समीप एक कुत्ते पर झपटने की नाकाम कोशिश भी की।
ध्रुप सिंह बिष्ट ने कहा कि गुलदार की यह हरकत रविवार की रात 9.45 बजे की है। वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। उन्होंने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है। इधर, आरओ प्रदीप कांडपाल ने कहा कि वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है। लोगों को सावधान रहना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।