राइंका गागरीगोल ने जीती चैंपियनशिप
संवाद सूत्र गरुड़ रंगारंग कार्यक्रमों व पुरस्कार वितरण के साथ ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोि
संवाद सूत्र, गरुड़: रंगारंग कार्यक्रमों व पुरस्कार वितरण के साथ ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गई है। प्रतियोगिता में मंजू, प्रीति, एकता, सौरभ, पंकज व सचिन चैंपियन रहे। ओवरऑल प्रतियोगिता में इंटर कॉलेज गागरीगोल चैंपियन रहा।
मिनी स्टेडियम पुरड़ा में प्रतियोगिता का समापन करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी उमेद सिंह रावत ने कहा कि खेलों में करियर की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलों में करियर की तलाश करनी चाहिए। अध्यक्षता करते हुए खेल समिति के ब्लॉक अध्यक्ष नन्दन सिंह अलमिया ने कहा कि खेल तन और मन दोनों को स्वस्थ रखते हैं। मंजू बोरा, प्रीति कोहली, एकता भट्ट, सौरभ सिंह राणा, पंकज नाथ, सचिन तुलेरा, प्रीति बोरा ने चैंपियनशिप प्राप्त की। ओवरऑल प्रतियोगिता में इका गागरीगोल प्रथम, राबाइंका पाये द्वितीय व राइंका गरुड़ तृतीय स्थान पर रहा। विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र मेहता ने किया।
इस अवसर पर ब्लाक खेल समन्वयक राकेश बिष्ट, गोपाल दत्त पंत, भूपाल अलमिया, राहुल खुल्बे, भुवन बोरा, डीएस पछाई, नेत्र सिंह, नीलम चौहान आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।