बागनाथ मंदिर के भंडार कक्ष में लगी आग, अफरा-तफरी
सुबह मंदिर के भडार कक्ष में प्रसाद के रुप में खिचड़ी बनाया जा रहा था। इसी बीच भंडार कक्ष में अचानक आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
बागेश्वर, [जेएनएन]: बागेश्वर में बागनाथ मंदिर के भंडार कक्ष में सुबह आग लग गई। कक्ष में रखे सिलेंडर के आग पकड़ जाने से अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
सुबह मंदिर के भडार कक्ष में प्रसाद के रुप में खिचड़ी बनाया जा रहा था। इसी बीच भंडार कक्ष में अचानक आग लग गई। मौके पर मौजूद मंदिर समिति के संरक्षक किशन सिंह रावल आदि ने तत्काल फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: ऑटोमोबाइल की दुकान में आग से लाखों का सामान जला
फायर ब्रिगेड ने मंदिर में पहुंचकर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि एक सिलेंडर में गैस लीक होने से कमरे में आग लग गई। आग लगने से मंदिर परिसर की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई।
यह भी पढ़ें: दो दुकानों में आग लगने से स्कूटर सहित सारा सामान जला
मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष नंदन सिंह रावल ने बताया कि मंदिर मे विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के प्रयास किए जा रहे है। बैठक में मंदिर की व्यवस्थाओं पर मंथन किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।