Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खोली में घास के ढेर में लगी आग

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 05 Nov 2020 04:35 PM (IST)

    बागेश्वर के खोली गांव में घास के ढेर में अचानक आग लगने से हुआ नुकसान

    खोली में घास के ढेर में लगी आग

    जागरण संवाददाता, बागेश्वर: खोली गांव में घास के ढेर यानि सूखी घास के लूटे में अचानक आग लग गई। जिससे गांव में अफरातफरी मच गई। जिला मुख्यालय से गांव पहुंची फायर की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिससे बड़ा हादसा टल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खोली गांव निवासी उमेद सिंह परिहार ने पालतू मवेशियों के लिए चारे के लिए सूखी घास के ढेर यानि लूटे लगाए थे। जिनमें अज्ञात कारणों से आग लग गई। गांव के बीचोंबीच लूटे होने से आग फैलने का खतरा बढ़ गया। फायर बिग्रेड की टीम को फोन से सूचना दी गई। जिला मुख्यालय से फायर की टीम लगभग आधे घंटे में गांव पहुंची। तब तक आग भड़क गई थी और टीम ने लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन करीब पांच लूटे जलकर खाक हो गए। हालांकि आग को गांव के घरों और अन्य लूटों तक फैलने से बचा लिया गया। जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। एफएसएसओ महेश चंद्र ने बताया कि आधे से अधिक घास को बचा पाने में टीम कामयाब रही और किसी भी प्रकार की जनहानि भी नहीं हुई। ग्रामीणों ने फायर टीम की सराहना की है। इस मौके पर एलएफएम राजीव सिंह एफएम भारत सिंह, चालक जगदीश सिंह आदि मौजूद थे।

    ....

    समय से निपटाएं थानों में लंबित विवेचनाएं

    संवाद सूत्र, गरुड़: पुलिस उपाधीक्षक बैजनाथ थाना और फायर बिग्रेड का निरीक्षण किया। उन्होंने थाने में लंबित विवेचनाओं को समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए। फायर को उपकरणों की उचित देखरेख करने को कहा।

    पुलिस उपाधीक्षक महेश चंद्र जोशी ने इस दौरान कार्यालय भवन, कर्मचारी बैरिक, भोजनालय, वाचरूम, स्टोर व वाहन, मशीनों आदि का निरीक्षण किया गया। फायर र्सिवस स्टोर में आपदा उपकरणों व एमटी कार्यालय में फायर वाटर टेंडर, रनिग लागबुक को चैक कर वाहनों का रखरखाव देखा। निरीक्षण के उपरांत मौजूद समस्त अधिकारी, कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित किया। किसी भी प्रकार की आगजनी, आपदा में त्वरित कार्रवाई करते हुए रेस्क्यू किए जाने, वाहनों, उपकरणों का रखरखाव सही रखे जाने आदि दिशा-निर्देश दिए। वहीं, बैजनाथ थाना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। थाने में सभी उपनिरीक्षकों, विवेचकों की लंबित विवेचनाओं को समय से निरस्तारण करने, विवेचना में गुणवत्ता लाने के लिए प्लान तैयार कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।