Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारी बारिश से घरों में घुसा मलबा, दहशत में आकर महिला बेहोश

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Wed, 17 Apr 2019 09:05 PM (IST)

    रवांईखाल क्षेत्र में भारी बारिश से दहशत मच गई और घरों में मलबा घुस गया। बरसाती नाला एक घर की तरफ बढ़ने लगा। जिसे देख महिला बेहोश हो गई।उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    भारी बारिश से घरों में घुसा मलबा, दहशत में आकर महिला बेहोश

    बागेश्वर, जेएनएन। अतिवृष्टि से रवांईखाल क्षेत्र में दहशत मच गई और घरों में मलबा घुस गया। बरसाती नाला एक घर की तरफ बढ़ने लगा, जिसे देख महिला बेहोश हो गईष उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सड़क के मलबे से आधा दर्जन घरों में पानी घुस गया है और करीब दस नाली भूमि में तैयार गेहूं की फसल मलबे से पट गई है। लोगों का कहना है कि पिछले दस सालों में इस तरह की बारिश हुई है, जिससे वे दहशत में आ गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, बुधवार को दोपहर बाद हुई अतिवृष्टि से रवांईखाल क्षेत्र में व्यापक नुकसान हुआ है। तालड़ को निर्माणाधीन मोटर मार्ग ने नाले का रूप ले लिया। रवांईखाल निवासी दीवान राम के घर की तरफ नाला बढ़ने लगा और साथ में बोल्डर आदि भी आने लगे। जिससे उनकी 32 वर्षीय पत्नी धना देवी दहशत में आ गई और बेहोश हो गई। उसे स्थानीय प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

    उनके घर और आंगन में मलबा, बोल्डर, पत्थर और मिट्टी भर गई है। जबकि ग्राम प्रधान बहादुर सिंह रावत, ललित पांडे के मकान, छत और आंगन मलबे से पट गए हैं। इंटर कालेज के पीछे भी भारी मात्रा में मलबा भर गया है। दिगोली सेरा में करीब दस नाली भूमि में तैयार गेहूं की फसल भी दबकर नष्ट हो गई है। सामाजिक कार्यकर्ता विपिन जोशी ने बताया कि इस तरह की बारिश पिछले दस सालों में पहली बार हुई है, जिससे लोग दहशत में आ गए हैं। इधर, आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि नुकसान की जानकारी जुटाई जा रही है।

    बिजली का तार टूटा

    नरग्वाड़ी गांव में बिजली का तार टूट गया है। जिससे गांव की बिजली प्रभावित हो गई है। करंट फैलने की आशंका बनी हुई है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में आंधी के साथ ओले गिरने की आशंका, अलर्ट जारी

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, पांच जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट