Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bageshwar Cloudburst: पौंसारी के खाईगैर में बहे परिवार के मुखिया मिला शव, दो लोग अब भी लापता

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 06:47 PM (IST)

    बागेश्वर के पौंसारी में भारी वर्षा के कारण मकान बहने से दो भाइयों के परिवार के पांच लोग बह गए थे। खोजबचाव दल ने मुखिया रमेश जोशी का शव बरामद कर लिया है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बसंती तथा बचुली का पोस्टमार्टम के बाद सरयू-गोमती तट पर अंतिम संस्कार किया गया। गिरीश तथा पूरन जोशी अभी भी लापता हैं उनकी खोजबीन जारी है।

    Hero Image
    शनिवार को मिला एक और शव । फाइल

    जासं, बागेश्वर । पौंसारी के खाईजर में भारी वर्षा में मकान बह गया था। जिसमें दो भाइयों के परिवार के पांच लोग बह गए थे। जिसमें दो शव पहले बरामद किए गए। जबकि शनिवार को परिवार के मुखिया का शव भी खोजबचाव दल ने बरामद कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। इधर, मृतक बसंती तथा बचुली का पोस्टमार्टम के बाद स्वजन से नम आंखाें के साथ सरयू-गोमती तट पर अंतिम संस्कार किया। गुरुवार रात दो परिवारों के छह लोग आपदा में बह गए थे।

    एक बालक को सुरक्षित निकाला गया, जबकि तीन लोगों की मृत्यु हो चुकी है। शुक्रवार को बसंती देवी और बचुली देवी के शव बरामद किए गए। वहीं शनिवार को जिला प्रशासन, पुलिस एवं आपदा राहत दल तथा एसडीआरएफ के संयुक्त अभियान में बड़ी मशक्कत से तीसरे व्यक्ति रमेश जोशी का शव भी मलबे से निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अन्य दो गिरीश जोशी तथ पूरन जोशी की खोजबीन जारी है।

    खोजबचाव दल की निगरानी जिलाधिकारी आशीष भटगांई, पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के तथा कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी कर रहे हैँ।

    मृतकों को दी स्वजन ने अंतिम विदाई

    मृतक बचुली का पुत्र महेश तथा प्रकाश दिल्ली तथा हल्द्वानी से यहां पहुंचे। बसंती का पुत्र गणेश भी दिल्ली से सीधे जिला अस्पताल पहुंचा। वह अपनी बहनों तथा जिला अस्पताल में भर्ती भाई पवन को गले लगाकर जमकर फूट-फूट रोया। नम आंखों के साथ मृतकों को अंतिम विदाई दी।