Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bageshwar Car Accident: बागनाथ मंदिर के दर्शन व स्नान को आ रहे थे, नदी में गिरी कार; दो सगे भाइयों समेत चार की मौत

    Updated: Sun, 14 Apr 2024 09:44 AM (IST)

    Car Accident सूचना पर अग्निशमन अधिकारी गोपाल रावत टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से शव नदी से बाहर निकाले। हादसे में 25 वर्षीय नीरज कुमार व 22 वर्षीय दीपक आर्य पुत्रगण हरीश राम के अलावा 26 वर्षीय चालक कमल प्रसाद व 26 वर्षीय लक्ष्मण राम की मौके पर ही मौत हो गई। प्रथमदृष्टया हादसे का कारण चालक को झपकी आना लग रहा है।

    Hero Image
    Car Accident: हादसे में दो सगे भाइयों समेत चार लोगों की मौत हो गई।

    जागरण संंवाददाता, बागेश्वर: Car Accident: बागेश्वर-धरमघर मोटर मार्ग के भाटनीकोट कफलखेत के पास रविवार सुबह एक कार पुंगर नदी में गिर गई। हादसे में दो सगे भाइयों समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसे की वजह चालक को झपकी आना माना जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार रीमा की ओर से आल्टो कार (डीएल-2 सी- एएम-0169) से चार लोग बागेश्वर आ रहे थे। करीब पांच बजे चिड़ग गधेरे से आगे कफलखेत के पास कार असंतुलित होकर पुंगर नदी में गिर गई।

    ग्रामीणों की मदद से शव नदी से बाहर निकाले

    हादसे में 25 वर्षीय नीरज कुमार व 22 वर्षीय दीपक आर्य पुत्रगण हरीश राम के अलावा 26 वर्षीय चालक कमल प्रसाद व 26 वर्षीय लक्ष्मण राम की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर अग्निशमन अधिकारी गोपाल रावत टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

    उन्होंने ग्रामीणों की मदद से शव नदी से बाहर निकाले। चारों गांव से बागनाथ मंदिर के दर्शन व स्नान को आ रहे थे। इसके बाद गांव में भंडारे का आयोजन भी था। कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि प्रथमदृष्टया हादसे का कारण चालक को झपकी आना लग रहा है।