भगरतोला की टीम ने ट्राफी पर जमाया कब्जा
गरुड़ में जनशक्ति संगठन द्यौनाई ने क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया।

संवाद सूत्र, गरुड़ : जनशक्ति संगठन द्यौनाई ने क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया। जिसके फाइनल मुकाबले में भगरतोला ने द्यौनाई को 63 रनों से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की गई। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. डूंगर सिंह बोरा स्मारक खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच द्यौनाई व भगरतोला के मध्य खेला गया। भगरतोला की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाए। जवाब में द्यौनाई की टीम 115 रनों पर आल आउट हो गई। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य भावना दोसाद के प्रतिनिधि सुनील दोसाद ने मैदान समतलीकरण के लिए जिला पंचायत निधि से एक लाख की धनराशि देने की घोषणा की। उन्होंने युवाओं से व्यसनमुक्त रहकर खेलों में अपना भविष्य बनाने को कहा। इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार के प्रतिनिधि विधानसभा प्रभारी सुंदर धौनी, ग्राम प्रधान कृष्णा पांडे, सुंदर बोरा, अनिल बरोलिया, गोविद बरोलिया,लक्ष्मी दत्त पांडे, हरीश बोरा, नरेंद्र कुमार, खीमानंद खुल्बे, नवीन ममगाई, महेश नगरकोटी, नवीन बरोलिया, राजू बोरा आदि मौजूद थे।
-------------
आनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता में गरिमा, शिवानी व पूनम रहीे अव्वल
संस, अल्मोड़ा: सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिस की ओर से आनलाइन पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें राजकीय आदर्श कन्या इंटर कालेज रानीखेत की छात्राओं ने हिस्सा लिया। अभियान के समापन अवसर पर प्रतियोगिता में अव्वल रहीं छात्राओं को पुरस्कार दिए गए।
आनलाइन पेंटिग प्रतियोगिता में गरिमा कश्यप को प्रथम, शिवानी आर्या द्वितीय एवं पूनम तृतीय स्थान पर रही। अव्वल रहे इन छात्रों को रानीखेत कोतवाली के एसआइ राजेश यादव ने उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। वहीं अध्यापकों व छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के संबंध में भी जागरूक किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्या विशौली देवी, एसएसआइ फिरोज आलम आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।