Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाड़ेश्वर की टीम ने मटेना को 12 रनों से हराया

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 25 Dec 2020 11:14 PM (IST)

    बागेश्वर जिले की गरुड़ तहसील के ग्रीन पार्क स्टेडियम कनखोला में शीतकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो गया है।

    Hero Image
    बाड़ेश्वर की टीम ने मटेना को 12 रनों से हराया

    संवाद सूत्र, गरुड़: तहसील के ग्रीन पार्क स्टेडियम कनखोला में शीतकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो गया है। उद्घाटन मुकाबले में बाड़ेश्वर की टीम ने मटेना की टीम को 12 रनों से पराजित किया।

    ग्राम पंचायत मटेना स्थित ग्रीनपार्क स्टेडियम कनखोला में शीतकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करते हुए नवयुवक मंगल दल के संरक्षक सीएस बड़सीला ने कहा खिलाड़ी मैचों के दौरान खेल भावना का परिचय दें। उन्होंने युवाओं से खेलों में करियर बनाने को कहा। उदघाटन मैच बाड़ेश्वर व मटेना के बीच खेला गया। बाड़ेश्वर ने टॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 12 ओवर में पांच विकेट खोकर मटेना के सामने 75 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए मटेना की पूरी टीम मात्र 63 रनों पर सिमट गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य दिनेश जोशी, संजय बड़सीला, अंपायर हेम चंद्र जोशी, प्रमोद भट्ट, विवेकानंद जोशी, पप्पू पांडे, विकास जोशी, पंकज पांडे, मोहित जोशी, लोकेश तिवारी, पंकज बड़सीला, मनीष जोशी, सोनू खोलिया, चारु जोशी, रविद्र जोशी, गिरीश भट्ट, तेज प्रकाश जोशी, नागेंद्र नेगी, प्रकाश गिरी, दिनेश खोलिया, नवीन खोलिया आदि मौजूद थे।

    उधर सोमेश्वर में दानसिह बोरा मेमोरियल किक्रेट टूर्नामेंट शुक्रवार को सोमनाथ खेल मैदान पर शुरू हुआ। उदघाटन मैच बिता व डिगरा की टीमों के बीच खेला गया। बिता की टीम ने मैच जीत लिया। डिगरा ने पहले खेलते हुए 64 रन पर ही अपने सारे विकेट गवा दिए। डिगरा टीम की तरफ से कमल ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। जवाब में उतरी बिता की टीम ने 10 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बिता की टीम की ओर से सर्वाधिक 21 रन गोपाल ने बनाए। मैच के अंपायर दीवान सिंह बोरा, शिवराज सिंह बोरा, गणेश बजेठा व हरीश जोशी रहे। स्कोरिग कपिलेश बोरा तथा कामेंट्री दीपक गोस्वामी ने की। इससे पूर्व टूर्नामेंट का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी ने किया। उन्होंने दोंनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। साथ ही प्रतियोगिता में खेल भावना के साथ खेलने का आह्वान किया। उन्होंने शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेलों की महत्ता को रेखांकित किया। इस मौके पर दीपक आर्या समेत अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। प्रतियोगिता में आसपास के क्षेत्रों की एक दर्जन से अधिक टीमें हिस्सा ले रही हैं।