Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बागेश्वर में पानी की किल्लत नागरिक परेशान, आंदोलन की चेतावनी

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 11:12 PM (IST)

    बागेश्वर शहर में पेयजल संकट गहरा गया है। जखेड़ा पेयजल योजना बाधित होने और बिजली की कमी से पंपिंग प्रभावित है। कठायतबाड़ा दांगण समेत कई इलाकों में पानी की आपूर्ति ठप है जिससे लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। कोतवाली में भी पानी न होने से पुलिसकर्मी परेशान हैं। जलापूर्ति बहाल न होने पर लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

    Hero Image
    कोतवाली से लेकर अड़ाैली तक पेयजल संकट गहराया

    जागरण संवाददाता, बागेश्वर। नगर में पेयजल संकट बना हुआ है। लोग गधेरों का प्रदूषित पानी पीने को मजबूर हैं। कोतवाली में भी तीन दिन से पानी नहीं आ रहा है। जिसके कारण भोजन आदि समेत दैनिक कार्य प्रभावित हो गए हैं। उपभोक्ताओं में आक्रोश है। उन्होंने शीघ्र आपूर्ति बहाल नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जखेड़ा पेयजल योजना हड़बाड़ के समीप सड़क में भूस्खलन होने से बाधित हो गई है। जबकि लोवोल्टेज के कारण पंपिंग योजनाएं भी ठीक से पंप नहीं हो पा रहीं हैं। जिसके कारण कठायतबाड़ा, दागंण, ठाकुरद्वारा, स्टेशन, अड़ौली, चौरासी के अलावा कोतवाली क्षेत्र में पानी का संकट बना हुआ है।

    नगर में तीन दिन से पानी की आपूर्ति नहीं होने से पुलिस कर्मियों के दैनिक कार्य प्रभावित हो गए हैं। मैस में खाना आदि बनाने में भी परेशानी हो रही है। उन्हें पानी का ढुलान करना पड़ रहा है। वहीं, चौरासी निवासी बाला दत्त तिवारी ने कहा कि मोहल्ले में 10 दिन से पानी नहीं आ रहा है।

    अधिशासी अभियंता से लेकर जूनियर अभियंता तक शिकायत कर दी है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। अब अधिकारियों को फोन स्विच आफ आने लगा है। उन्होंने शीघ्र आपूर्ति बहाल नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

    इधर, जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता सीएस देवड़ी ने कहा कि योजनाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। जहां पेयजल की कमी है वहां टैंकर के माध्यम से वितरित किया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner