Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    School Close: बागेश्वर में अचानक बदला मौसम, भारी बारिश के अलर्ट पर 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 07:38 AM (IST)

    School Close बागेश्वर में मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट के बाद जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का आदेश दिया है। जिले में लगातार बारिश हो रही है जिससे सरयू नदी का जलस्तर बढ़ गया है। भारी वर्षा के कारण कई सड़कें भूस्खलन से प्रभावित हुई हैं और बिजली आपूर्ति भी बाधित है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बागेश्वर। कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। वहीं आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। मौसम विभाग द्वारा दिए गए भारी बारिश के अलर्ट के बीच बागेश्वर में ये फैसला लिया गया है। मंगलवार सुबह जिला प्रशासन ने स्कूलों के बंद होने की सूचना जारी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बागेश्वर में ऐसा रहा मौसम का हाल

    जिले में वर्षा का दौर जारी है। सोमवार को कपकोट में 46 मिमी वर्षा रिकॉर्ड हुई है। फरसाली में बिजली के पोल तथा लाइन को नुकसान पहुंचा है। उडियारी के पास सड़क भूस्खलन के भेंट चढ़ गई है। सरयू नदी का जलस्तर बढ़ गया है। रात में हो रही वर्षा से हिमालयी गांव के लोग भयभीत हैं। जिले में इस वर्ष औसतन वर्षा अधिक हो रही है।

    अत्य​धिक बारिश से डरे हुए हैं लोग

    हिमालयी क्षेत्र के निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोग अत्यधिक वर्षा के कारण भयभीत हैं। भूस्खलन के कारण सड़क, बिजली, पानी, संचार आदि सेवाएं भी प्रभावित हो रहीं हैं। जबकि वर्तमान में किसान खेती तथा मवेशियों के लिए घास आदि का इंतजाम करते हैं। लेकिन मौसम साथ नहीं दे रहा है। फसलों को भी वर्षा से नुकसान होने लगा है। अतिवृष्टि से फरसाली वल्ली में बिजली की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसके कारण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति भी ठप है।

    रास्ते हुए बंद

    उधर, हरिनगरी-पय्या-दाबूहड़ाप किमी दो, कपकोट-पिंडारी ग्लेशियर किमी 11 से काफलीकमेड़ा किमी एक, बदियाकोट-कुंवारी किमी दो, 11, 15, कपकोट-पोलिंग-हरसीला किमी दो, चेटबागड़ किमी एक समेत पांच मोटर मार्ग आवागमन के लिए बंद रहे।

    जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि बागेश्वर तथा गरुड़ में एक-एक मिमी वर्षा हुई। जबकि कपकोट में 46 मिमी वर्षा हुई है। जिसके कारण सरयू का जलस्तर 866.20, गोमती नदी 863.10 तथा बैजनाथ बैराज 1112.600 मीटर पर बह रहा है।