Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bageshwar News: मिर्च ने निकाले आंसू तो टमाटर हुआ लाल, आसमान छूने लगे सब्जियों के दाम, चेक करें लिस्ट

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 07:00 AM (IST)

    बागेश्वर में सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं जिससे आम आदमी परेशान है। टमाटर 120 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। वर्षा और सड़क की खराब हालत के कारण आपूर्ति प्रभावित हुई है। क्वारब में सड़क बंद होने से सब्जियां तीसरे दिन पहुंच रही हैं जिससे कीमतें बढ़ रही हैं। किसानों की फसलें बर्बाद होने से भी स्थिति खराब है।

    Hero Image
    मिर्च ने निकाले आंसू तो टमाटर हुआ लाल

    जागरण संवाददाता, बागेश्वर। सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। मिर्च आंसू निकाल रही है तो टमाटर लोगों की रसोई से दूर होने लगा है। हरी मिर्च 80 तो 120 रुपये किलो टमाटर खरीद पाना हर किसी के बस में नहीं रहा। इसके अलावा कद्दू, लौकी, भिंडी समेत अन्य सीजनल सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके पीछे अधिक वर्षा तथा सड़कों की हालत खराब होना बताया जा रहा है। क्वारब में जब से सड़क बंद है, तब से सब्जियों के दाम कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं। सड़क बंद होने से सब्जी का वाहन यहां तीसरे दिन पहुंच रहा है।

    जिले में सब्जियां हल्द्वानी मंडी से आतीं हैं। क्वारब में सड़क बंद होने से तीसरे या चौथे दिन पहुंच मालवाहक पहुंच रहे हैं। जिसके कारण सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। वहीं, वर्षा के कारण स्थानीय किसानों की फसलें भी बर्बाद होने लगीं हैं। टमाटर समेत अन्य सब्जियां कीड़ा लगने से खराब हो गईं हैं।

    सब्जी के थोक ब्रिकेता भूपेंद्र बबलू जोशी ने कहा कि सड़क की हालत खराब है। खड़िया खान बंद होने से माल वाहकों ने भाड़ा भी बढ़ा दिया है। जिसके कारण भी सब्जियां महंगी हो गईं हैं। सब्जी बिक्रेता गिरीश टंगड़िया ने कहा कि क्वारब में सड़क खराब होने के बाद स्थिति बिगड़ी है। टमाटर 120 रुपये किलो तक पहुंच गया है।

    देखें नए दामों की लिस्ट

    सब्जी पहले मूल्य अब
    टमाटर 80 120
    हरी मिर्ची 70 80
    प्याज 35 40
    बींस 100 120
    फूल गोभी 80 100
    बैगन 50 60
    आलू 30 35
    लौकी 30 30
    कद्दू 50 60
    शिमला मिर्च 100 120
    पत्ता गोभी 40 50
    भिंडी 30 40
    करेला 50 60
    कटहल 50 60
    लहसुन 120 130

    नोट-यह मूल्य सब्जी ब्रिकेता महेश नाथ से लिए गए।