Uttarakhand News: बागेश्वर में 1.20 किलो अवैध चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार
बागेश्वर पुलिस ने 1.20 किलो अवैध चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 202000 रुपये है। रूटीन चेकिंग के दौरान आरोपियों को बालीघाट के पास रोका गया जिन्होंने भागने की कोशिश की। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, बागेश्वर। पुलिस ने 1.20 किलो अवैध चरस के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। बाइक सीज कर दी है। उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपितों का पिछला इतिहास भी खंगाल रही है। उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने कहा कि नशे के विरुद्ध पुलिस अलर्ट है। बरामद अवैध चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित लागत 2,02,000 रुपये है।
उन्होंने बताया कि रूटीन चेकिंग के दौरान कपकोट तहसील के गुलेर गांव निवासी 25 वर्षीय मुकेश गोस्वामी पुत्र पूरन गोस्वामी तथा चमोली जिले के ग्वालदम वार्ड नंबर 11 थराली निवासी 23 वर्षीय करन उर्फ दीपक आर्या पुत्र तुलाराम बाइक यूके02-ए-9590 से जिला मुख्यालय की तरफ आ रहे थे।
पुलिस की टीम ने उन्हें बालीघाट के समीप रोका। वह भागने की कोशिश करने लगे। उन पर शक हुआ तथा चेकिंग की। उनसे 1.20 किलो अवैध चरस बरामद की। पुलिस उपाधीक्षक अजय साह के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को अभियान चलाया जा रहा है।
आरोपितों के विरुद्ध धारा-8/20/60 एनडीपीएस एक्ट में कोतवाली में अभियोग पंजीकृत किया गया है। टीम में एचओ कैलाश सिंह नेगी, मनोहन चंद्र, सुरेश चंद्र, नरेंद्र गोस्वामी, कुलदीप वर्मा विजय कुमार, मनीष गोस्वामी शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।