Bageshwar News: दुकान का ताला तोड़कर सामान उड़ाने वाला गिरफ्तार
कपकोट पुलिस ने दुकान में चोरी करने के आरोप में विवेक कुमार उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी का सामान और 9550 रुपये नकद बरामद हुए हैं। गोविंद सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी दुकान से राशन और एक साइकिल चोरी हो गई है। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के लिए टीम गठित की थी। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, कपकोट। पुलिस ने दुकान का ताला तोड़कर चोरी के आरोपित गिरफ्तार किया है। उससे चोरी का सामान तथा नगदी बरामद की है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया जाएगा। जहां के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
सोमवार को भैरू, रैथल गांव निवासी गोविंद सिंह पुत्र कुशल सिंह ने पुलिस को प्राथमिक दी। कहा कि उनकी दुकान फाल्द पुल के पास रैथल में है। जहां किसी अज्ञात व्यक्ति ने रात में दुकान का ताला तोड़ दिया है। वहां से वह राशन के अलावा गल्ले में रखे 9,550 रुपये के अलावा एक साइकिल भी चोर ले गया है।
पुलिस सक्रिय हो गई। दुकानदार की प्राथमिकी पर धारा 305,331(2) बीएनएस में मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने मामले का त्वरित संज्ञान लिया। चोरी का पर्दाफाश करने के निर्देश दिए। टीम गठित की गई। मंगलवार को टीम ने आरोपित तक पहुंच गई।
पोलिंग, कपकोट निवासी विवेक कुमार उर्फ विक्की पुत्र कैलाश राम को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। विवेचना के दौरान अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई। आरोपित को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।