Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bageshwar News: खड़िया खनन के बाद गड्ढों में भरा पानी, 13 मकान खतरे में आए, ग्रामीण परेशान

    बागेश्वर के भैरूचौबट्टा में खड़िया खनन से 13 मकान खतरे में हैं जिससे 50 से अधिक लोग परेशान हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि खनन के बाद बने गड्ढों को नहीं भरा गया जिससे बारिश में पानी भरने से मकानों को खतरा है। उन्होंने प्रशासन से समस्या का समाधान करने और कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

    By ghanshyam joshi Edited By: Shivam Yadav Updated: Tue, 19 Aug 2025 07:57 PM (IST)
    Hero Image
    बागेश्वर के कलक्ट्रेट में प्रदर्शन करते भैरूचौबट्टा के गामीण। जागरण।

    जासं, बागेश्वर। भैरूचौबट्टा में खड़िया खनन से 13 मकान खतरे में हैं। जिससे 50 से अधिक लोगों परेशान हैं। उन्हें जानमाल का खतरा पैदा हो गया है। प्रशासन समस्या का समाधान नहीं कर रहा है। गुस्साए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार ग्रामीण वाहनों के माध्यम से जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। कहा कि ग्राम पंचायत के तोक तल्ला भैरू में कई वर्ष से खड़िया खनन हो रहा है। उन्होंने कई बार शिकायत की, लेकिन उनकी समस्याएं नहीं सुनी गई।

    जनवरी में हाईकोर्ट के आदेश के बाद खड़िया खनन तो बंद हो गया, लेकिन पट्टाधकरों ने खनन के बाद बने गड्ढों को नहीं पाटा है। वर्षा के दिनों में इन गड्ढों में पानी भर गया। जिसके कारण मकानों को खतरा बना हुआ है। कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। उन्होंने शीघ्र प्रभावितों की सुध नहीं लेने पर उग आंदोलन की चेतावनी दी।

    कहा कि मदन मोहन, मंगल कुमार, दया प्रकाश, अमृता देवी, संजय कुमार, हंसी देवी, देव लाल, भवानी शंकर, भागीरथी देवी, केवालानंद धौनी, जीवन चंद्र, मनोहर धौनी व जगदीश चंद्र के मकान खतरे की जद में आ गए हैं। इन घरों 50 से अधिक लोग रहते हैं। उनके जीवन पर खतरा मंडराने लगा है।

    इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य अनीता देवी, मंगल कुमार, जगदीश कुमार, दया प्रकाश, पवन कुमार आदि उपस्थित थे।