Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bageshwar news: अतिवृष्टि से गोशाला ध्वस्त, दो बकरियां मलबे में दफन, 15 हजार से अधिक जनसंख्या प्रभावित

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 11:59 PM (IST)

    बागेश्वर जिले में भारी बारिश से तबाही मची है। गोशाला गिरने से दो बकरियों की मौत हो गई जबकि भूस्खलन से कई घरों को नुकसान पहुंचा है। 13 सड़कें बंद होने से 15 हजार से अधिक लोग प्रभावित हैं। कपकोट में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई। कई गांवों में घरों और शौचालयों को भी नुकसान हुआ है। लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है।

    Hero Image
    अतिवृष्टि से गोशाला ध्वस्त दो बकरियां मलबे में दफन

    जागरण संवाददाता, बागेश्वर। जिले में वर्षा का दौर जारी है। अतिवृष्टि से गोशाला क्षतिग्रस्त होने से दो बकरियों की मृत्यु हो गई है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में भूस्खलन के कारण लोगों के आंगन आदि ध्वस्त हो गए हैं। गुरुवार को 13 सड़कों पर मलबा आने से लगभग 15 हजार से अधिक जनसंख्या प्रभावित हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपकोट में 45 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। जबकि बागेश्वर में एक तथा गरुड़ में चार मिमी वर्षा हुई। वैछम गांव में प्रवीन सिंह का आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। पीड़ित परिवार ने घर छोड़ दिया है। इसी गांव के खड़क सिंह का आंगन ध्वस्त होने से मकान को खतरा बना हुआ है।

    बैसानी में नरेंद्र सिंह का शौचालय भी आपदा की भेंट चढ़ गया है। वज्यूला के गड़तीधार निवासी कुंदन राम की गोशाला ध्वस्त हो गई है। जिसमें दबकर दो बकरियां मर गईं हैं।

    उधर, बुधवार की रात हुई भारी वर्षा से रैथल-खटगेड़ा में गांव से सेरे तक जाने वाला सीसी मार्ग ध्वस्त हो गया है। कपकोट के विनोद गढ़िया ने बताया कि हरसीला में वर्षा नहीं होने पर बिजली की कटौती हो रही है। प्रतिदिन दो से तीन घंटे भी बिजली मिल पा रही है।

    अतिवृष्टि से सड़कों पर आया भारी मात्रा में मलबा

    अतिवृष्टि से हरिनगरी-पय्या-दाबूहड़ाब सड़क किमी दो में बंद है। यह सड़क 20 मीटर तक वासआउट हो गई है। कच्चा मोटर मार्ग पर लगातार भूधंसाव हो रहा है। जिसके कारण सड़क का नामोनिशान मिट गया है।

    हरसीला-पुड़कुनी किमी पांच तथा सात, कपकोट-कर्मी किमी सात, मौउडियार-ग्वालतोली किमी एक तथा पांच, ज्ञानधूरा-डांगती, कपकोट-पिंडारी ग्लेशियर किमी एक से काफलीकमेड़ा किमी एक, बदियाकोट-कुंवारी किमी दो, 11 तथा 15, कपकोट-पोलिंग-हरसीला किमी दो, सनेती-दयाली कुरौली किमी तीन तथा चार, बघर किमी तीन तथा चार, चीरागड़-पोथिंग किमी तीन, धरमघर-माजखेत किमी 16, 17, चेटाबगड किमी एक में मलबा आने से बंद है।

    जिला आपदा अधिकारी ने बताया कि कुल 13 मोटर मार्ग बंद हैं। जिसमें एक मुख्य जिला समेत 12 सड़कें शामिल हैं। इधर, पोलिंग से कपकोट सड़क में फिर मलबा भर गया है। वर्षा के कारण सरयू नदी का जलस्तर 866.80, गोमती 863.50 तथा बैजनाथ बैराज 1112.600 मीटर पर है।