Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Panchayat Chunav: बागेश्वर में 19 जिला पंचायत सीटों के लिए 82 प्रत्याशी उतरे

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 12:02 PM (IST)

    बागेश्वर जिले में त्रिस्तरीय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया में ज़ोरदार मुकाबला रहा। 19 जिला पंचायत सीटों के लिए 35 प्रत्याशियों ने नामांकन किया जिससे अब 82 उम्मीदवार मैदान में हैं। नामांकन वापसी 10 और 11 जुलाई को है। ग्राम सदस्य प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भी शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन कराया। करासीबूंगा सीट पर सबसे अधिक 11 नामांकन हुए हैं।

    Hero Image
    बागेश्वर के जिला पंचायत में पर्चा भरते प्रत्याशी। जागरण

    जागरण संवाददाता, बागेश्वर। जिले में त्रिस्तरीय चुनाव के लिए नामांकन में घमासान रहा। 19 जिला पंचायत सीटों के लिए आज भी 35 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। अब 82 प्रत्याशी चुनाव समर में हैं। 

    नामांकन वापसी 10 तथा 11 जुलाई को होगी। उसके बाद ही कितने मैदान में रहेंगे, यह स्पष्ट हो सकेगा। वहीं, ग्राम सदस्य, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भी शनिवार को शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन कराया।

    शनिवार को नामांकन का अंतिम दिन था। जिला पंचायत के लिए भाजपा से जनार्दन लोहनी, बसंती देव, बहादुर सिंह कोरंगा, सुरेश कांडपाल, बबीता देवी, बीना देवी, महेंद्र प्रसाद, ज्योति राठौर, खुशी राम, शारदा देवी, सुंदर सिंह जबकि कांग्रेस से रूपा देवी, बलवंत नेगी, गोकुल परिहार, सुमित्रा पांडे, तुलसी देवी, पूजा आर्या, सुंदर सिंह गढ़िया आदि ने पर्चा भरा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा, करासीबूंगा से रवि रौतेला, बलवंत टंगड़िया के साथ ही निर्दलीय रवि बिष्ट, प्रकाश चंद्र, ठाकुर सिंह रौतेला, कविता, चंदन सिंह, गीता रावत आदि भी पूरे जोश के साथ नामांकन कराने उतरे। 

    करासीबूंगा जिला पंचायत सीट से सबसे अधिक 11 ने नामांकन किया है। जबकि पिंगलो, बाछम तथा चौंरा में आमने-सामने की टक्कर है। वहीं, जिले के 405 ग्राम पंचायतों के प्रधान, सदस्य तथा 120 क्षेत्र पंचायत सदस्यों का चुनाव होना है।