Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bageshwar News: जिला पंचायत ने संविदा कर्मियों का बढ़ाया वेतन, 52.27 करोड़ रूपये का अनुमानित बजट किया पारित

    By Jagran NewsEdited By: Nirmal Pareek
    Updated: Mon, 24 Apr 2023 07:02 PM (IST)

    Bageshwar News जिला पंचायत की सामान्य बैठक में जिला योजना के लिए 52.27 करोड़ का अनुमानित बजट पारित किया गया। इसके अलावा राज्य वित्त के तहत 9.01 और 15 वें वित्त में 2.98 करोड़ रुपये की कार्ययोजना को मंजूरी दी गई।

    Hero Image
    जिला पंचायत ने संविदा कर्मियों का बढ़ाया वेतन

    जागरण संवाददाता, बागेश्वर: जिला पंचायत की सामान्य बैठक में जिला योजना के लिए 52.27 करोड़ का अनुमानित बजट पारित किया गया। इसके अलावा राज्य वित्त के तहत 9.01 और 15 वें वित्त में 2.98 करोड़ रुपये की कार्ययोजना को मंजूरी दी गई। साथ ही संविदा कर्मचारियों का वेतन बढ़ाए जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य वित्त और 15 वें वित्त की कार्ययोजना को मंजूरी

    सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव की अध्यक्षता में आयोजित जिला पंचायत की सामान्य बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए। जिसमें जिला योजना के अनुमानित बजट के साथ राज्य वित्त और 15 वें वित्त की कार्ययोजनाओं को भी मंजूरी दी गई। जिला पंचायत के लेखाकार जय जोशी ने जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों के अनुरूप योजनाएं सम्मिलित करते हुए 52.27 करोड़ का अनुमानित बजट सदन में रखा। जिसस पर चर्चा के बाद सदस्यों ने बजट का प्रस्ताव पारित किया। जबकि राज्य वित्त के तहत 9.01 करोड़ व 15 वें वित्त के तहत 2.98 करोड़ की कार्ययोजना को मंजूरी दी गई।

    अपर मुख्य अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बैठक में सदस्यों ने संविदा कर्मचारियों के वेतन को नियमित कर्मचारियों के वेतनमान के बराबर वेतन दिए जाने को भी मंजूरी दी है। वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने कहा कि वर्ष 2023-24 का वार्षिक बजट सभी जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों एवं सुझावों को सम्मिलित कर बनाया गया है। जिसमें प्रत्येक क्षेत्र विकास का ध्यान रखा गया है।

    बता दें, बैठक में पंचायत दिवस के मौके पर केक काटकर बधाई दी गई। साथ ही जिला पंचायत सदस्य गोपा धपोला को महिला कांग्रेस और प्रभा गढ़िया को भाजपा जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान हरीश ऐठानी, जनार्दन लोहनी, गोपाल किरमोलिया, पूरन सिंह गढ़िया, रूपा कोरंगा, इंद्रा परिहार, भावना दोसाद, वंदना ऐठानी, नवीन नमन, चंदन रावत, सुनीता आर्या आदि उपस्थित थे।