Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bageshwar News: बागेश्वर उपचुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप- डिग्री कॉलेज परिसर पर 14 टेबलों में होगी मतगणना

    By ghanshyam joshiEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Sun, 27 Aug 2023 01:49 AM (IST)

    अनुसूचित जाति आरक्षित विधानसभा उपचुनाव मतदान और मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शनिवार को प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने निष्पक्ष शांतिपूर्ण और पारदर्शिता से मतदान संपन्न कराने के निर्देश दिए। शनिवार को मतगणना कार्मिको का जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल की उपस्थिति में प्रथम रेंडमाइजेशन हुआ। उप निर्वाचन की मतगणना डिग्री कॉलेज में होगी।

    Hero Image
    बागेश्वर प्रथम रेंडमाइजेशन के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल। दाएं। जागरण।

    बागेश्वर, जागरण संवाददाता: अनुसूचित जाति आरक्षित विधानसभा उपचुनाव मतदान और मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शनिवार को प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शिता से मतदान संपन्न कराने के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को मतगणना कार्मिको का जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल की उपस्थिति में प्रथम रेंडमाइजेशन हुआ। उप निर्वाचन की मतगणना डिग्री कॉलेज में होगी। 14 टेबल पर मतगणना होगी और चार टेबल रिजर्व में हैं। 18 मतगणना सुपरवाइजर, 19 मतगणना सहायक और 23 मतदान माइक्रो आब्जर्वर समेत 60 कार्मिक लगाए गए हैं। 

    उप निर्वाचन में मतगणना को दो कक्ष तैयार

    जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा उप निर्वाचन में मतगणना को दो कक्ष तैयार किए गए हैं। कक्षों में बैरिकेडिंग सीसीटीवी लगाने के साथ ही ऑनलाइन डाटा फीडिंग को इंटरनेट का भी संयोजन किया जाएगा। 

    इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीएस इमलाल, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, लीड बैंक अधिकारी एनआर जौहरी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमित कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी रमेश चंद्र आर्या आदि उपस्थित थे।

    स्वयंसेवकों ने स्वच्छता के लिए रैली निकाली

    बागेश्वर, जागरण संवाददाता: राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने स्वच्छता के लिए रैली निकाली। उन्होंने मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय मार्ग पर वृहद अभियान चलाया। गाजर घास और प्लास्टिक का उन्मूलन किया। 

    विक्टर मोहन जोशी राइंका के स्वयंसेवियों ने कॉलेज से लेकर नगर तक जन जागरुकता रैली निकाली। उन्होंने लोगों को स्वच्छता के मायने बताए। कहा कि गंदगी से कई बीमारियां होती हैं। जिनसे बचने का एक ही उपाय सफाई है। 

    इस दौरान छात्रों ने सड़कों के किनारे उगी गाजर घास को काटा। प्लास्टिक उठाया और उसे पालिका के सुपुर्द किया। कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार टम्टा ने छात्रों को शपथ दिलाई। विद्यालय, घर के आसपास सदैव स्वच्छता का ध्यान रखने का आह्वान किया। 

    इस दौरान राजेश आगरी, हेम चंद्र जोशी, गिरीश रावत, गोविंद, प्रकाश, सुरेश राम, आलम रामपाल, नीलम कार्की, सविता जोशी, चंपा बोरा, हेमलता लोहनी, दीक्षा दानू आदि उपस्थित थे।

    comedy show banner
    comedy show banner