Bageshwar News: बागेश्वर आपदा में लापता लोगों की खोज जारी, राहत कार्य जारी
बागेश्वर के पौंसारी गांव में बादल फटने से लापता लोगों की तलाश जारी है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें गधेरे में खोजबीन कर रही हैं लेकिन बारिश से बाधा आ रही है। जिला प्रशासन राहत कार्य में जुटा है सड़क और पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी गई है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रभावितों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और पुनर्वास की मांग का समर्थन किया।

जागरण संवाददाता, बागेश्वर। आपदाग्रस्त गांव पौंसारी के खाईजर में बादल फटने जैसी घटना के बाद लापता पूरन तथा गिरीश का अभी पता नहीं चल सका है। एसडीआरएफ तथा एनडीआरएफ की टीमें गधेरे में खंगालने में जुटीं हैं। लगातार हो रही वर्षा से उनके मिलने की उम्मीद कम होते जा रही है।
खोजी कुत्तों के अलावा ड्रोन आदि से भी नदी के जर्रे-जर्रे को खंगाल दिया गया है। वर्षा होने से खोजबीन प्रभावित हो रही है। गांव की दिनचर्या भी अब धीरे-धीरे पटरी पर आने लगी है।
बिजली, पानी, सड़क आदि खुलने के बाद लोगों की आवाजाही शुरू हो गई है, लेकिन गधेरे में बहे पांच पैदल पुलिया अभी नहीं बन सकीं हैं। ग्रामीण जान हथेली में रखकर गधेरे को पार कर रहे हैं। उधर, प्राथमिक विद्यालय पौंसारी में राहत शिविर में अधिकारी अभी डटे हुए हैं।
कपकोट आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित कर रहा है। जिलाधिकारी आशीष भटगांई के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत सभी संबंधित विभाग लगातार जनसुविधाओं की बहाली में जुटे हुए हैं। प्रशासन का पूरा प्रयास है कि प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जाए।
लोक निर्माण विभाग ने पौसारी तक सड़क मार्ग सुचारू कर दिया है। जिससे आपदा प्रभावित गांवों तक आवागमन आसान हो गया है। वहीं, जगथाना मोटर मार्ग को खोलने का कार्य तेजी से चल रहा है। पेयजल आपूर्ति प्रभावित गांवों में पुनः चालू कर दी गई है, जिससे स्थानीय लोगों को राहत मिली है।
उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड की टीम भी युद्ध स्तर पर काम कर रही है। विद्युत पोल लगाने का कार्य जारी है। टीम पौसारी के समीप पहुंच चुकी है। अधिकारियों ने जानकारी दी है कि कल तक गांव में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। राहत और खोजबीन कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डाग स्क्वॉड, विक्टिम लोकेटिंग कैमरा तथा ड्रोन तकनीक का उपयोग किया जा रहा है।
पौंसारी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री प्रभावितों के पोछे आंसू
पूव मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पौंसारी का रुख किया। वह आपदा प्रभावितों से मिले। उन्होंने उनके आंसू पोछे। कहा कि बहुत नुकसान हुआ है। जिसकी भरपाई के लिए वह केंद्र के दरवाजे भी खटखटाएंगे। कहा कि जिन परिवारों ने अपने खोए हैं, उन्हें संभालने की जरूरत है।
राहत बचाव कार्यों में कमी पर उन्होंने शासन-प्रशासन को खरी खरी सुनाई। कहा कि अभी राहत शिविर आगे भी चलने चाहिए। लोग भयभीत हैं तथा उन्हें समझाने की जरूरत है। प्रभावितों ने पुनर्वास की मांग की। इस अवसर पर पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिपंअ हरीश ऐठानी आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।