केंद्र की टीम करेगी पौंसारी की आपदा का आकलन, पुनर्वास पर होगा काम : CM धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि धराली थराली और पौंसारी में आपदा से भारी नुकसान हुआ है। केंद्र सरकार की टीम जल्द ही आपदा का निरीक्षण करने आएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है और सहयोग कर रहे हैं। पौंसारी गांव की भू-विज्ञानियों से जांच कराई जाएगी और प्रभावितों के पुनर्वास पर काम होगा। आपदा प्रभावितों के पुनर्वास का प्लान किया जा रहा है।

जागरण संवाद, बागेश्वर । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि धराली, थराली तथा पौंसारी में आपदा से भारी नुकसान हुआ है। केंद्र की टीम भी आपदा के अनुसान के लिए जल्द पौंसारी आएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उन्हें आश्वासन तथ सहयोग मिल रहा है। पौंसारी गांव की भू-विज्ञानियों से जांच भी कराई जाएगी। आपदा प्रभावितों की मांग पुनर्वास की है, उस पर भी काम होगा।
शनिवार को मुख्यमंत्री धामी आपदाग्रस्त गांव पौंसारी पहुंची। वह अपराह्न एक बजे मालूखेत हेलीपैड पर उतरे। वहां से वाहन के माध्यम से लगभग चार किमी दूर उबड़-खाबड़ सड़क से होते हुए पौंसारी पहुंचे। वहां आपदा का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय पौंसारी में ग्रामीणों से मिले। उन्होंने कहा कि राज्य आपदा से जूझ रहा है। संपत्तियों को भारी नुकसान हुआ है।
किया जा रहा आपदा प्रभावितों के पुनर्वास का प्लान
पौंसारी में पानी, बिजली, सड़क, पुल आदि स्थापित किए जा रहे हैं। आपदा प्रभावितों के पुनर्वास का प्लान किया जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री को भी धन्यवाद दिया। कहा कि आपदा के समय वह राज्य के साथ हैं। वर्षा के बाद सभी मूलभूत सुविधाओं को सुचारू कर दिया जाएगा।
पौंसारी में आई आपदा की जांच भू-विज्ञानियों से कराई जाएगी। जिसके लिए वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान से भी बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक उन्हें यहां की पल पल की जानकारी फोन पर दे रहे थे। वह भी गधेरे में बहते-बहते बच गए। यह समय काफी कठिन है। जो जल्द ठीक होगा। वह अपराह्न ढ़ाई बजे देहरादून के लिए हेली सेवा से रवाना हुए।
विधायक ने रखीं आपदा गांव की समस्याएं
विधायक सुरेश गढ़िया ने मुख्यमंत्री को पौंसारी में आई आपदा की पूरी जानकारी दी। कहा कि पशुपालन, मत्स्य तालाब, बिजली, पानी, सड़क, खेती, माइक्रो हाइडिल आदि को भारी नुकसान हुआ है। प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है। स्वास्थ्य शिविर निरंतर चल रहा है। एसडीआरएफ तथा एनडीआरएफ की टीमें लगातार खोजबचाव का कार्य कर रहीं हैं।
आपदा प्रभावितों के पुनर्वास को लेकर भी जिला प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है। पिटकुल सब स्टेशन बागेश्वर में भारी भूस्खलन के कारण वह बंद पड़ा है। अल्मोड़ा तथा रानीखेत से बिजली की आपूर्ति जिले को की जा रही है। जिसमें अभी छह माह का समय लग सकता है।
ये रहे उपस्थित
पूर्व मंत्री बलवंत भौर्याल, पूर्व जिपंअ दीपा आर्या, विक्रम शाही, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभा गढ़िया, नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, मथुरा प्रसाद, संजय साह जगाती, महेश खेतवाल, जिलाधिकारी आशीष भटगांई, पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, उपजिलाधिकारी अनिल सिहं रावत आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।