Bageshwar By Election Result 2023 Updates: भाजपा के पाले में आई बागेश्वर की सीट, 2405 मतों से जीतीं पार्वती दास
Bageshwar By Election Result Update: उत्तराखंड की अनुसूचित जाति आरक्षित विधानसभा सीट बागेश्वर के लिए मतगणना पूरी हो चुकी है। कैबिनेट मंत्री स्व. चंदन राम दास की पत्नी भाजपा प्रत्याशी पार्वती ने कांग्रेस के बसंत कुमार को 2405 मतों के अंतर से हरा दिया है।

Bageshwar Bypoll: कैबिनेट मंत्री स्व. चंदन राम दास की पत्नी भाजपा प्रत्याशी पार्वती ने कांग्रेस के बसंत कुमार को 2405 मतों के अंतर से हरा दिया है। तीसरे नंबर पर मतदाताओं ने नोटा को रखा। समाजवादी पार्टी, उत्तराखंड क्रांति दल और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के उम्मीदवार हजार के अंक तक भी नही पहुंच सके।
पार्वती दास, भाजपा- 33247
बसंत कुमार, कांग्रेस - 30842
अर्जुन देव, यूकेडी - 857
भगवती प्रसाद, सपा - 637
भागवत कोहली, यूपीपी - 268
नोटा- 1257
बागेश्वर। बागेश्वर उपचुनाव की मतगणना के 13वें राउंड में भी भाजपा की प्रत्याशी 2726 मतों से आगे चल रही है। जीत को करीब आता देख वह मतगणना केंद्र पर पहुंच चुकी हैं। बस कुछ ही क्षण में हार-जीत का फैसला हो जाएगा।
Bageshwar By Election 2023 Result Update
उपचुनाव के 13वें राउंड की काउंटिंग
पार्वती दास, बीजेपी - 31411
बसंत कुमार, कांग्रेस - 28685
अर्जुन देव, यूकेडी - 821
भगवत प्रसाद, सपा - 608
भागवत कोहली, यूपीपी - 258
नोटा - 1189
(13वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास 2726 मतों से आगे)
Bageshwar Bypoll 2023 Result Update
12वां राउंड
पार्वती दास, बीजेपी - 29101
बसंत कुमार, कांग्रेस - 26751
अर्जुन देव, यूकेडी - 716
भगवत प्रसाद, सपा - 580
भागवत कोहली, यूपीपी - 248
नोटा - 1125
(उपचुनाव के 12वें राउंड की काउंटिंग में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास 2350 वोटों से आगे)
बागेश्वर। बागेश्वर महाविद्यालय परिसर में बने मतगणना केंद्र के बाहर प्रत्याशी की लगातार बढ़त को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर उमड़ पड़ी।
Bageshwar Bypoll 2023 Result Update
उपचुनाव के 11वें राउंड की काउंटिंग
पार्वती दास, बीजेपी - 27123
बसंत कुमार, कांग्रेस - 24864
अर्जुन देव, यूकेडी - 677
भगवत प्रसाद, सपा - 531
भागवत कोहली, यूपीपी - 236
नोटा - 1060
(11वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास 2259 मतों से आगे)
Bageshwar Bypoll 2023 Result Update
उपचुनाव के दसवें राउंड की काउंटिंग
पार्वती दास, बीजेपी - 25094
बसंत कुमार, कांग्रेस - 23053
अर्जुन देव, यूकेडी - 630
भगवत प्रसाद, सपा - 490
भागवत कोहली, यूपीपी - 209
नोटा - 968
(दसवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास 2041 मतों से आगे)
Bageshwar Bypoll 2023 Result Update
उपचुनाव के नौवें चरण की काउंटिंग
पार्वती दास, बीजेपी - 23420
बसंत कुमार, कांग्रेस - 21159
अर्जुन देव, यूकेडी - 587
भगवत प्रसाद, सपा - 447
भागवत कोहली, यूपीपी - 191
नोटा - 903
(नौवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास 2261 मतों से आगे)
Bageshwar By Election 2023 Result Update
आठवें राउंड की काउंटिंग
पार्वती दास, बीजेपी - 20850
बसंत कुमार, कांग्रेस - 18673
अर्जुन देव, यूकेडी - 520
भगवत प्रसाद, सपा -394
भागवत कोहली, यूपीपी - 170
नोटा - 805
(आठवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास 2177 मतों से आगे)
Bageshwar bypoll Update
उपचुनाव के सातवें राउंड की काउंटिंग
पार्वती दास, बीजेपी - 18299
बसंत कुमार, कांग्रेस - 16757
अर्जुन देव, यूकेडी - 457
भगवत प्रसाद, सपा - 354
भागवत कोहली, यूपीपी - 148
नोटा - 713
(सातवें राउंड में भाजपा की पार्वती दास 1542 मतों से आगे)
Bageshwar By Election 2023 Result Update
उपचुनाव के छठवें राउंड की काउंटिंग
पार्वती दास, बीजेपी - 15253
बसंत कुमार, कांग्रेस - 13553
अर्जुन देव, यूकेडी - 358
भगवत प्रसाद, सपा - 291
भागवत कोहली, यूपीपी - 126
नोटा - 585
(छठवें राउंड में भाजपा की पार्वती दास 1700 मतों से आगे)
Bageshwar By Election Result: पांचवां राउंड
पार्वती दास, भाजपा - 12436
बसंत कुमार, कांग्रेस - 11345
अर्जुन देव, यूकेडी - 307
भगवत प्रसाद, सपा - 238
भागवत कोहली, यूपीपी - 107
नोटा - 490
(पांचवें राउंड की काउंटिंग में भाजपा 1091 मतों से आगे)
Bageshwar By Election Result 2023 Live Updates: पांचवें राउंड की काउंटिंग में बीजेपी की पार्वती दास 1091 वोटों से आगे चल रही हैं।
Bageshwar By Election Result 2023 Live Updates: चौथे राउंड की काउंटिंग में बीजेपी की पार्वती दास 476 वोटों से आगे चल रही हैं।
पार्वती दास (BJP)- 10099
बसंत कुमार (INC)- 9623
Bageshwar By Election 2023 Result Update
उपचुनाव के तीसरे राउंड की काउंटिंग
पार्वती दास, बीजेपी - 6774
बसंत कुमार, कांग्रेस - 6773
अर्जुन देव, यूकेडी - 172
भगवत प्रसाद, सपा - 130
भागवत कोहली, यूपीपी - 57
नोटा - 241
तीसरे चरण में भाजपा की पार्वती दास अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के बसंत कुमार से एक मत से आगे निकली।
Bageshwar Bypoll
उपचुनाव के दूसरे राउंड की काउंटिंग
पार्वती दास, बीजेपी - 4359
बसंत कुमार, कांग्रेस - 4554
अर्जुन देव, यूकेडी - 106
भगवत प्रसाद, सपा - 72
भागवत कोहली, यूपीपी - 28
नोटा - 155
दूसरे चरण की काउंटिंग में कांग्रेस के बसंत कुमार को मिली 195 वोटों की बढ़त
Bageshwar By Election Result 2023: बागेश्वर उपचुनाव के वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से जारी है। पहले राउंड की काउंटिंग समाप्त हो चुकी है। पहले राउंड की काउंटिंग में कांग्रेस के प्रत्याशी बसंत कुमार आगे रहे। यहां कांग्रेस व भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला है।
Bageshwar Bypoll: बागेश्वर में कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। यहां 14 राउंड की काउंटिंग होनी है। अभी तक के रुझान से कयास लगाया जा सकता है कि कांग्रेस का पलड़ा भारी है।
Bageshwar Bypolls: बागेश्वर विधानसभा सीट के लिए हुए मतदान की गणना जारी है। ईवीएम के पहले चरण की काउंटिंग नतीजे में कांग्रेस के बसंत कुमार आगे चल रहे हैं। यहां 14 चरण में काउंटिंग की जानी है।
Bageshwar By Election Counting
पहले चरण की गिनती का नतीजा आया सामने
पार्वती दास BJP 2191
बसंत कुमार, कांग्रेस - 2945 वोट
अर्जुन देव, यूकेडी - 52 वोट
भगवत प्रसाद, सपा - 27
भागवत कोहली, यूपीपी - 10
पहले चरण की नतीजे में कांग्रेस के बसंत कुमार को 754 वोट की बढ़त।
Bageshwar Bypolls 2023: बागेश्वर उपचुनाव में ईवीएम की काउंटिंग शुरू है। पहले राउंड की गिनती में बड़ा उलटफेर सामने आया है। भाजपा की पार्वती दास के मुकाबले अब कांग्रेस के बसंत कुमार लगभग 700 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं।
Bageshwar Bypolls: उपचुनाव में ईवीएम खुल चुका है और पहले चरण की काउंटिंग शुरू हो गई है। जल्द ही हार-जीत का फैसला सामने आएगा। यहां भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच कड़ा मुकाबला है। अभी तक के रुझान में भाजपा की प्रत्याशी पावर्ती दास आगे हैं।
Bageshwer By Election Counting: बागेश्वर उपचुनाव की मतगणना सुबह आठ से शुरू हो चुकी है। पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है, जिसमें भाजपा की पार्वती दास आगे चल रही हैं। एक घंटे में मतगणना का प्रतिशत सामने आने लगेगा।
Bageshwar Bypolls: अनुसूचित जाति आरक्षित विधानसभा सीट बागेश्वर के लिए मतगणना जारी है। शुरुआती रुझान में भाजपा की पार्वती दास आगे चल रही हैं।
Bageshwer by Election Result: विधानसभा उप निर्वाचन की मतगणना को लेकर सुरक्षा बलों को ब्रीफ किया गया। उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मतगणना केंद्र पर अभिकर्ता को भी मोबाइल फोन, कैमरा आदि ले जाना प्रतिबंधित है। 100 मीटर की परिधि में आम जनता, वाहनों का प्रवेश भी प्रतिबंधित है। केवल पूर्व में अधिकृत व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जाएगा। किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था संबंधित समस्याओं की संभावना के दृष्टिगत समय पर उच्चाधिकारियों को सूचित किया जाएगा।
बागेश्वर उपचुनाव। मतगणना में पहले पोस्टल बैलेट की होगी गिनती।
कुल मतदाता 118264
महिला मतदाता 58188
पुरुष मतदाता 60076
मतदान कुल 65570
महिला 37170
पुरुष 28400
कुल महिला मत प्रतिशत 63.88
कुल पुरुष मत प्रतिशत 47.27
14 राउंड की होगी मतगणना।
बागेश्वर : अनुसूचित जाति आरक्षित विधानसभा सीट बागेश्वर की मतगणना शुरू। जल्द रुझान भी आने शुरू हो जाएंगे और दोपहर 12 बजे तक विजयी प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी। कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन से रिक्त हुई सीट के लिए पांच सितंबर को मतदान हुआ था। इसमें 56.88 प्रतिशत मतदान हुआ।
बागेश्वर। आज मतगणना केंद्र बीडी पांडे कैंपस परिसर में 14 टेबलों पर सुबह आठ बजे से ईवीएम खुलेगी। बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा ने युद्धस्तर से प्रचार किया तो कांग्रेस ने भी कसर नहीं छोड़ी है। भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास को सरकार, संगठन और पति के निधन से उपजी सहानुभूति वोट पर भरोसा है। वहीं कांग्रेस के बसंत कुमार को बसपा व आप से बीते विधानसभा चुनाव में मिले मतों के अलावा कांग्रेस के परंपरागत वोट भी खाते में आने का भरोसा है। इनके अलावा उक्रांद प्रत्याशी अर्जुन देव, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के भगवत कोहली और सपा के भगवती प्रसाद त्रिकोटी की किस्मत का पिटारा भी खुलेगा।
बागेश्वर: मतगणना केंद्र पर कोई भी अभिकर्ता मोबाइल फोन, कैमरा आदि नहीं ले जा सकेंगे। 100 मीटर की परिधि में आम जनता, वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। केवल पूर्व में अधिकृत व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जाएगा।
भाजपा, कांग्रेस ने मतगणना के दिन यानी शुक्रवार के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप दी है। हार-जीत के दावे भी हो रहे हैं। शर्त भी लग रही है। बड़े दलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहली बार हार-जीत के लिए अभी तक सुनिश्चित नहीं हैं। भाजपा लगातार इस सीट पर अभी तक विजयी रही है।