Bageshwar: कपकोट में दो लिंक मोटर मार्ग को मिली स्वीकृति, एक पुल का भी होगा निर्माण, 20 हजार की टोकन मनी जारी

कपकोट के लिए नवरात्र में सौगात मिली है। राज्य योजना में दो लिंक मार्गों को वित्तीय और शासकीय स्वीकृति मिल गई है। जिसके लिए 20 हजार रुपये की टोकन मनी जारी कर दी गई है। लंबे समय से चली आ रही मांग भी पूरी हो सकेगी।