बागेश्वर के अभिषेक का उत्तराखंड U-19 क्रिकेट टीम में चयन, लगातार पांच अर्धशतक लगाकर चयनकर्ताओं का खींचा ध्यान
Uttarakhand Under 19 cricket team 18 वर्षीय अभिषेक आठ वर्ष से घर से दूर रह कर अभ्यास कर रहे हैं। अपने से छोटे बच्चों को कोचिंग भी देते हैं। कारपेट मैचों में अंपायरिंग भी करते हैं। इसी से वह अपनी कोचिंग का खर्चा निकालते हैं।

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : Uttarakhand Under 19 cricket team: जिले के अभिषेक दफौटी का चयन उत्तराखंड की अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ है। उनके चयन पर खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। अभिषेक बल्लेबाज होने के साथ ही बाएं हाथ के स्पिनर भी हैं।
भारतीय सेना में हैं पिता
बिलौनासेरा गांव निवासी भारतीय सेना में तैनात मोहन सिंह दफौटी के पुत्र अभिषेक एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं। वह देहरादून की क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास कर रहे हैं। 18 वर्षीय अभिषेक ने कहा कि वह आठ वर्ष से घर से दूर रह कर अभ्यास कर रहे हैं। अपने से छोटे बच्चों को कोचिंग भी देते हैं। कारपेट मैचों में अंपायरिंग भी करते हैं। इसी से वह अपनी कोचिंग का खर्चा निकालते हैं। उन्होंने अपने चयन का श्रेय बागेश्वर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश सोनियाल और क्रिकेट एकेडमी देहरादून को दिया है।
मध्यक्रम के बल्लेबाज और लेग स्पिन गेंदबाजी
बीसीसीआइ के अंडर-19 बालक वर्ग (वनडे फार्मेट) के लिए अभिषेक का चयन स्टैंडबाइ खिलाड़ी के रूप में हुआ था। इसके बाद कूच बिहार टूर्नामेंट के लिए हुए पांच ट्रायल मैचों में पांच अर्द्धशतक लगा कर उन्होंने अपनी मजबूत दावेदारी ठोकी। अब अभिषेक को कर्नाटक के विरुद्ध होने वाले दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है। अभिषेक मध्यक्रम क्रम के बल्लेबाज के साथ साथ लेग स्पिन गेंदबाजी भी करते है।
अभिषेक दफौटी ने ट्रायल मैचों में निरंतर शानदार खेल दिखाकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। साथ ही उसकी मजबूत फील्डिंग को भी कोच व सिलेक्टर नजरंदाज नहीं कर पाए। दूरदराज पहाड़ों से जब इस तरह का टैलेंट राजकीय टीम में जगह बनाता है, तो बाकियों के लिए भी मिशाल कायम होती है।
-सुरेश सोनियाल, अध्यक्ष क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ बागेश्वर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।