Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bagehwar: पुलिस हिरासत से भागे आरोपी, सरयू नदी में कूदने की आशंका

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 06:17 PM (IST)

    बागेश्वर में नशा तस्करी के आरोप में पकड़े गए दो कैदी पुलिस वाहन से कूदकर फरार हो गए। आशंका है कि वे सरयू नदी में कूद गए हैं। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें नदी के किनारे उनकी तलाश कर रही हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 450 ग्राम चरस बरामद की थी। साहिल खान को पकड़ लिया गया है लेकिन रोहित कुमार अभी भी फरार है।

    Hero Image
    पुलिस उसकी तलाश कर रही है । Concept Photo

    जासं, बागेश्वर । नशा तस्करी के मामले में पकड़े गए दो कैदी पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गए। दोनों आरोपितों को कपकोट से बागेश्वर लाया जा रहा था, इसी दौरान उन्होंने पुलिस वाहन से छलांग लगा दी। आशंका जताई जा रही है कि आरोपित सरयू नदी में कूदे हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम नदी किनारे सर्च अभियान चला रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपकोट पुलिस ने स्कूटी (UK04 एएल- 7121) से 450 ग्राम अवैध चरस बरामद की थी। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान साहिल खान (23 वर्ष) पुत्र दानिश अली निवासी वार्ड नंबर 1 मल्लीताल नैनीताल और रोहित कुमार चंद्र (21 वर्ष) पुत्र ताराचंद्र निवासी राजमहल कंपाउंड मल्लीताल नैनीताल के रूप में हुई थी। इनके पास से क्रमशः 230 ग्राम और 220 ग्राम चरस मिली थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1.5 लाख रुपये बताई जा रही है।

    दोनों आरोपितों के फरार होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। हालांकि साहिल खान को पुलिस ने पकड़ लिया था। लेकिन रोहित कुमार अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। पुलिस अधीक्षक ने फरार आरोपियों की तलाश तेज करने और नदी किनारे लगातार सर्च अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। हालांकि पुलिस मामले में अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।