तंबाकू को जिसने गले लगाया, मौत को उसने पास बुलाया
संवाद सूत्र, गरुड़: तहसील के खोलिया विवेकानंद इंटर कॉलेज में तम्बाकू प्रयोग के दुष्प्रभाव विषय पर पो
संवाद सूत्र, गरुड़: तहसील के खोलिया विवेकानंद इंटर कॉलेज में तम्बाकू प्रयोग के दुष्प्रभाव विषय पर पोस्टर और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया। दोनों प्रतियोगिता में अंजली ने आकर्षक पोस्टर और चित्रकला बनाई।
विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता के शुभारंभ मौके पर प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र जोशी ने कहा कि तंबाकू से ही व्यक्ति नशे की शुरूआत करता है। उन्होंने कहा कि नशा ही सारे अपराधों की जड़ है। इस मौके पर आयोजित पोस्टर और चित्रकला प्रतियोगिता में अंजली सेन ने प्रथम, आशीष कोहली ने द्वितीय और पवन बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर और चित्रकला के माध्यम से बच्चों ने कैंसर का प्रमुख कारण तंबाकू को ही बताया। छात्रा अंजली सेन, छात्र आशीष कोहली और पवन बिष्ट ने कहा कि तंबाकू व्यक्ति को ¨जदगी से दूर करता है। इससे गले की बीमारी होती है। धूम्रपान फेफड़ों को खराब कर देता है। यह दूसरों के लिए भी हानिकारक होता है। पहले व्यक्ति शराब पीता है, फिर शराब उसे पीती है। बच्चों ने सभी से व्यसन मुक्त और खुशहाल जीवन जीने की अपील की। इस दौरान आचार्य सीएस बड़सीला, दीप तिवारी, महेंद्र नेगी, गणेश प्रसाद, सुरेश जोशी, भावना रावत, नेहा पाठक, गीता बिष्ट, भावना गुरुरानी आदि निर्णायक मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।