Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रियूनी लखमार मोटर मार्ग को मिली मंजूरी

    By Edited By:
    Updated: Wed, 30 Mar 2016 04:37 PM (IST)

    गरुड़ (बागेश्वर) : भारत सरकार ने रियूनी-लखमार मोटर मार्ग को अंतिम स्वीकृति प्रदान कर दी। मोटर मार्ग म

    गरुड़ (बागेश्वर) : भारत सरकार ने रियूनी-लखमार मोटर मार्ग को अंतिम स्वीकृति प्रदान कर दी। मोटर मार्ग में शीघ्र कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। मार्ग निर्माण के बाद दो हजार से अधिक की आबादी को यातायात सुविधा का लाभ मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम प्रधान भुवन जोशी ने बताया कि ग्रामीण लंबे समय से मोटर मार्ग की स्वीकृति दिलाने के लिए प्रयास कर रहे। उन्होंने इसके लिए कई बार आंदोलन भी किए। भाजपा जिला महामंत्री शिव सिंह बिष्ट व मंडल अध्यक्ष मंगल राणा ने बताया कि गत विधानसभा चुनावों में विधायक चंदन दास ने ग्रामीणों से वायदा किया था कि वे गांव को यातायात की सुविधा देंगे। केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद सांसद अजय टम्टा ने मोटर मार्गो की स्वीकृति के लिए प्रयास किए। बताया कि विधायक चंदन राम दास व सांसद अजय टम्टा के प्रयासों से इस बार गांव को यातायात की सुविधा देने के लिए भारत सरकार ने अंतिम स्वीकृति प्रदान कर दी। ग्रामीणों ने मोटर मार्ग की स्वीकृति प्रदान किए जाने पर केंद्र सरकार का आभार जताया। उधर, सांसद अजय टम्टा ने बताया कि शीघ्र ही जनपद में स्वीकृत अन्य मोटर मार्ग के साथ ही इस मोटर मार्ग की निविदाएं आमंत्रित करके कार्य शुरू किया जाएगा।