नागर शैली में बने मंदिरों पर होगा शोध
गरुड़ (बागेश्वर) : राजकीय प्राथमिक विद्यालय अयांरतोली के बच्चे नागर शैली में बने पौराणिक मंदिरों पर ब
By Edited By: Updated: Sat, 12 Mar 2016 04:25 PM (IST)
गरुड़ (बागेश्वर) : राजकीय प्राथमिक विद्यालय अयांरतोली के बच्चे नागर शैली में बने पौराणिक मंदिरों पर बाल शोध करेंगे। विद्यालय प्रधानाध्यापिका निरंजना वर्मा के नेतृत्व में अयांरतोली के बच्चों ने प्रसिद्ध पौराणिक शिव पार्वती मंदिर बैजनाथ के दर्शन किए और एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण के तहत बैजनाथ झील का अवलोकन किया। मंदिर के पुजारी पूरन गिरी ने बच्चों को नागर शैली के बारे में बताया गया। बैजनाथ मंदिर की जानकारी दी गई। इसके बाद बच्चों ने तैलीहाट के रक्षा देवल, लक्ष्मी नारायण मंदिर व सत्य नारायण मंदिर की नक्काशी देखी। प्रधानाचार्या निरंजना वर्मा ने बताया कि मंदिरों की शैली में बाल शोध कराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।