Yoga Competition: योग के बहाने एक मंच पर समाया उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड, 13 स्कूलों के बच्चे ले रहे हिस्सा
जवाहर नवोदय विद्यालय में क्लस्टर स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 16 विद्यालयों के 112 विद्यार्थियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि कमांडेंट देवाशीष पाल ने योग को स्वस्थ जीवन का आधार बताया। प्रतियोगिता में योगासन ध्यान और प्राणायाम के माध्यम से विद्यार्थियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 30 प्रतिभागी जेएनवी जालौन में संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

जागरण संवाददाता, ताड़ीखेत (रानीखेत)। जवाहर नवोदय विद्यालयों की क्लस्टर स्तरीय योग प्रतियोगिता ने उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड को फिर एक माला में गूंथ सा दिया। इसमें उत्तर प्रदेश के तीन समेत उत्तराखंड के 13 विद्यालयों के 112 विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं।
प्रतिस्पर्द्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 30 प्रतिभाएं छह व सात अगस्त को जेएनवी जालौन (उप्र) में आहूत संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में क्लस्टर का प्रतिनिधित्व करेंगी। मुख्य अतिथि कमांडेंट सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) देवाशीष पाल ने कहा कि स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ समाज व देश का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने योग को निरोगी जीवन का आधार बताते हुए बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
जेएनवी प्रांगण में शनिवार को दो दिनी योग प्रतियाेगिता का शुभारंभ स्वागत गीत व सरस्वती वंदना के साथ हुआ। लोक गीत व नृत्य ने देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति एवं परंपरा का दीदार कराया। प्राचार्य डीएस रावत ने योग की महत्ता व प्रतियोगिता का उद्देश्य बताया।
प्रतियोगता में समूह योग, योगासन, ध्यान एवं प्राणायाम आदि के जरिये विद्यार्थियों ने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही योग के प्रति समर्पण व अनुशासन भी दिखा।
विशिष्ट अतिथि प्राचार्य महाविद्यालय प्रो. पुष्पेश पांडे व सहायक कमांडेंट एसएसबी संजीव डिमरी, स्पोर्ट्स अथारिटी आफ इंडिया के मुख्य प्रशिक्षक अरविंद कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर योगाभ्यास की बारीकियां गिनाईं।
बुधवार को विजेताओं को प्रमाणपत्र व पुरस्कार बांटे जाएंगे। निर्णायक केंद्रीय विद्यालय के नरेंद्र सिंह भैसोड़ा व महाविद्यालय में रिसर्च स्कालर शारीरिक शिक्षा चंदन सिंह फत्र्याल रहे।
अनुराधा शर्मा, इफ्तिखार अहमद, डीसी जोशी, ज्योति बोहरा, दीपिका मेहरा, आदिल खान, लाखन सिंह राणा, नीता भट्ट, अरविंद शर्मा, दीपक मेहरा, आदिल खान, ज्योति बोहरा, लक्ष्य शर्मा, अदनान अली, मनीष राणा, क्षमा तिवारी आदि गुरुजन मौजूद रहे।
इन विद्यालयों के बच्चे पहुंचे
जेएनवी नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, उधम सिंह नगर, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी, अल्मोड़ा (उत्तराखंड) के साथ ही सहारनपुर, शामली व बिजनौर (उप्र)। इनमें 46 छात्राएं व 66 छात्र हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।