सलोनी व भाष्कर उद्घाटन दौड़ के विजेता
संवाद सहयोगी, चौखुटिया: प्राथमिक शिक्षा की ब्लॉक स्तरीय मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता शनिवार से
संवाद सहयोगी, चौखुटिया: प्राथमिक शिक्षा की ब्लॉक स्तरीय मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता शनिवार से यहां बाखली खेल मैदान में मार्चपास्ट के साथ शुरू हो गई है, जो तीन दिन तक चलेगी। पहले दिन बच्चों के बीच दौड़, लंबी कूद, ऊंची चक्का फेंक व सुलेख समेत अन्य प्रतियोगिताएं हुई। स्पर्धाओं में विभिन्न संकुलों के बच्चों ने बढ़चढ़ कर भागीदारी कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख बिशन राम, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रताप सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी भारत जोशी ने मार्चपास्ट की सलामी लेकर की। इसके बाद गत वर्ष के
चैंपियन मयंक ने सभी प्रतिभागियों को खेल की शपथ दिलाई। अतिथियों ने बच्चों को खेलों में रूचि लेकर जीवन में आगे बढ़ने की सीख दी। प्राथमिक के 50 मीटर उद्घाटन दौड़ भाष्कर जोशी, भनोटिया व सलोनी गोदी ने जीती। परमीत पटवाल अमस्यारी व लता वर्मा चौना द्वितीय रहे।
100 मीटर दौड़ में भी भाष्कर व सलोनी प्रथम रहे। रोहित गर्जिया व आस्था जोशी चौखुटिया को द्वितीय स्थान मिला। 200 मीटर में हर्षित कोट्यूड़ा व लता वर्मा चौना के हाथ बाजी लगी। 400 मीटर दौड़ के विजेता प्रकाश सिरोली व पायल पटलगांव रहे। हर्षित व आस्था को द्वितीय स्थान मिला। लंबी कूद में सिरोली के प्रकाश व बबीता टटलगांव प्रथम रहे। अंग्रेजी व ¨हदी सुलेख स्पर्धा में नेहा छित्ताड़ ने बाजी मारी।
संचालन पीसी उपाध्याय ने किया। निर्णायक चंद्रा दत्त पांडे, भानु प्रताप, जीवन सिंह, चंदन, गौरव रावत, विपिन पांडे, नवीन सिंह, राजेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, प्रताप सिंह, ललित पांडे, विष्णु दत्त, मीना शर्मा, दीपा व कुलदीप पांडे आदि रहे। प्रभारी ब्लॉक समन्वयक बीएस अधिकारी व खेल संयोजक प्रदीप चौधरी ने खेलों को संपन्न कराने में सहयोग दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।