Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Viral Stunt Video: इंटरनेट मीडिया पर वायरल है अल्मोड़ा के इस युवक का स्टंट, Video देख आप भी रह जाएंगे दंग...

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandey
    Updated: Fri, 15 Sep 2023 08:12 AM (IST)

    Chaman Verma Stunt Video Viral अल्मोड़ा जिले में मासी के ग्राम पंचायत कनौणी के तोक भटोली निवासी 20 वर्षीय चमन वर्मा द्वाराहाट महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष के छात्र हैं। उनके पिता बृज लाल वर्मा वाहन चालक हैं। इन दिनों चमन इंटरनेट मीडिया में छाए हुए हैं। हवा में कलाबाजी तेज दौड़ और अलग-अलग करतब करने वाले चमन के शरीर में मानो बिजली सी फुर्ती है।

    Hero Image
    Almora: हवा में स्टंट और करतब दिखाते छात्रा का वीडियो वायरल

    जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा: Chaman Verma Stunt Video Viral: मासी क्षेत्र के चमन वर्मा (Chaman Verma) का जबरदस्त स्टंट (Stunt) वाला वीडियो इन दिनों इंटरनेट मीडिया में जबरदस्त चर्चा में है। हवा में करतब दिखाते हुए ऊंची छलांगों के इस वीडियो ने उनको सुर्खियों में ला दिया है। इंटरनेट मीडिया में उनके प्रशंसक इस प्रयास की काफी सराहना कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट पर छाया हुआ है यह छात्र

    अल्मोड़ा (Almora) जिले में मासी के ग्राम पंचायत कनौणी के तोक भटोली निवासी 20 वर्षीय चमन वर्मा (Chaman Verma) द्वाराहाट महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष के छात्र हैं। उनके पिता बृज लाल वर्मा वाहन चालक हैं। इन दिनों चमन इंटरनेट मीडिया में छाए हुए हैं।

    हवा में कलाबाजी के साथ अलग-अलग करतब दिखाता चमन

    हवा में कलाबाजी, तेज दौड़ और अलग-अलग करतब करने वाले चमन के शरीर में मानो बिजली सी फुर्ती है। वह पांच से अधिक युवाओं को लाइन से खड़ा कर उनके ऊपर से लंबी छलांग लगा रहे हैं। जबकि हवा में कलाबाजी का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by 💚Chaman Verma💖 (@chaman_verma7453)

    प्रतिदिन ढाई घंटे के अभ्यास करने वाले चमन के इस वीडियो ने उनके फालोअर्स की संख्या भी एकदम बढ़ा दी है।

    महिलाओं से जुड़े मामलों में नहीं बरती जाएगी कोताही, अपराधियों के खिलाफ आक्रामक शैली अपनाने के निर्देश

    सेना में भर्ती होने की तैयारियों ने बनाया ऊर्जावान

    पर्वतीय क्षेत्रों में हर युवा का पहला सपना सेना में जाने का होता है। इसी तरह चमन वर्मा (Chaman Verma) भी सेना में जाकर भविष्य बनाना चाहते थे। सेना भर्ती की तैयारियों के बीच वह कसरत करते हुए स्टंट करने लगे। फिलहाल उनका सेना भर्ती का सपना पूरा नहीं हो सका, लेकिन वह स्टंट ने उन्हें चर्चा में जरूर ला दिया है। वह अब जिमनास्टिक में भविष्य बनाना चाहते हैं।

    बार डांसर की हत्‍या में दून में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल गिरफ्तार, शादी की चाह में गंवानी पड़ी जान