सीआइएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट बने विरेंद्र
संवाद सहयोगी अल्मोड़ा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) में असिस्टेंट कमांडेंट के पद ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर जिले के विरेंद्र सिंह मेहता ने कमीशन प्राप्त कर लिया है। विगत दिवस हैदराबाद में हुई पासिंग आउट परेड के बाद वह सीआइएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट बन गए। उनकी इस उपलब्धि पर उनके गांव बिन्तोला में खुशी का माहौल है।
मूल रूप से जिले के ग्राम बिन्तोला निवासी विरेंद्र की प्रारंभिक शिक्षा पपरसली के सनवाल पब्लिक स्कूल में हुई। बाद में वह माध्यमिक शिक्षा के लिए मेरठ चले गए। यहीं से उन्होंने स्नातक की पढ़ाई भी की। असिस्टेंट कमांडेंट बनने से पहले उन्होंने सीआइएसएफ में 27 जुलाई, 2011 को सब इंस्पेक्टर रैंक में ज्वाइनिंग की थी। बाद में यूपीएससी का टेस्ट क्वालीफाई करने के बाद पिछले आठ महीने से हैदराबाद में प्रशिक्षण ले रहे थे। गत दिवस हैदराबाद में पासिंग आउट परेड हुई। जिसमें उनकी माता सरस्वती मेहता ने उन्हें स्टार लगाकर सम्मानित किया। इस पासिंग आउट परेड कार्यक्रम में विरेंद्र की पत्नी सी मेहता तथा 10 साल का पुत्र भी शामिल हुआ। विदित हो कि विरेंद्र की पत्नी भी सीआइएसएफ में ही सब इंसपेक्टर के पद पर तैनात हैं। मामा हरीश सिंह बिरौड़िया ने बताया कि विरेंद्र सिंह बचपन से ही मेहनती रहा है। विरेंद्र के पिता गोविंद सिंह मेहता आर्मी के आर्टिलरी फोर्स से सुबेदार रैंक से सेवानिवृत्त हुए हैं। जबकि माता सरस्वती मेहता गृहिणी हैं। वर्तमान में गोविंद सिंह मेहता अपने परिवार समेत हल्दूचौड़ में रहते हैं। विरेंद्र ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता के साथ ही गुरुजनों को दिया है। इधर विरेंद्र की इस उपलब्धि पर उनके अनेक शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।