Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को भेजें अल्मोड़ा

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 28 Apr 2021 07:58 PM (IST)

    कोरोना की दूसरी लहर से जूझने के लिए विधानसभा उपाध्यक्ष ने पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को अल्मोड़ा भेजने की मांग की है।

    Hero Image
    विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को भेजें अल्मोड़ा

    संस, अल्मोड़ा : कोरोना की दूसरी लहर से पूरी तैयारी व ताकत से जूझने के लिए विधानसभा उपाध्यक्ष ने जिला मुख्यालय में जीवनरक्षक आइसीयू यूनिट को शीघ्र संचालित कराने के लिए मुख्यमंत्री से सीधी बात की है। उन्होंने जिले में दो दिन के भीतर तीन मरीजों की मौत को चिताजनक करार देते हुए इसके लिए ऑक्सीजन प्लांट के अभाव को बड़ी वजह बताया है। उन्होंने सीएम को सुझाव दिया कि पिथौरागढ़ में मेडिकल कॉलेज बनने तक वहां तैनात प्राचार्य आइसीयू विशेषज्ञ हैं। उन्हें कुछ दिन कोविड-19 हॉस्पिटल बेस चिकित्सालय बुलाया जाय ताकि रेजिडेंट डाक्टर गहन प्रशिक्षण ले सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विस उपाध्यक्ष ने जिला चिकित्सालय के साथ ही बेस अस्पताल में शोपीस बने 36 वेंटीलेटर जल्द चालू किए जाने को अपनी ही सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। उन्होंने बुधवार को फोन कर सीएम से आग्रह किया कि मेडिकल कॉलेज की ओर से आइसीयू वार्ड व ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली हैं। चौहान ने सीएम से यह भी अनुरोध किया कि कार्यदायी संस्था हिदुस्तान लैटेक्स लिमिटेड (एचएलएल) को समय रहते कार्य को मूर्तरूप देने के लिए निर्देशित किया जाय। ताकि आइसीयू का लाभ आपातकाल में मरीजों को मिल सके। इससे जनहानि से बचने में मदद मिलेगी।

    विस उपाध्यक्ष चौहान के अनुसार पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज के निर्माण का जिम्मा संभाले प्राचार्य डा. अरविद बनौनिया आइसीयू संचालन में विशेषज्ञता रखते हैं। सीएम से आग्रह किया कि उन्हें कुछ दिन अल्मोड़ा में रेजिडेंट डाक्टरों को प्रशिक्षण देने को निर्देशित किया जाय। इससे बेस चिकित्सालय के सभी 34 वेंटीलेटर संचालन की राह आसान होगी। विस उपाध्यक्ष ने बताया कि सीएम तीरथ सिंह रावत ने इस संवेदनशील मुद्दे पर त्वरित कदम उठाने का भरोसा दिलाया है।