Weather Update: उत्तराखंड में रुक-रुककर हो रही बारिश, जून में लग रही ठंड; अलर्ट मोड पर आपदा प्रबंधन विभाग
Uttarakhand Weather Update अल्मोड़ा जिले में गरज के साथ बारिश होने से ठंड बढ़ गई है। क्वारब मार्ग पर बोल्डर गिरने से यातायात बाधित रहा। नदियों का जलस्तर बढ़ गया है जिसे कृषि वैज्ञानिक खरीफ की बुवाई के लिए अच्छा मान रहे हैं। आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट पर है और किसी भी नुकसान की सूचना नहीं है। विस्तार से पढ़ें पूरी खबर।

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा। जिले के सभी हिस्सों में रुक-रुककर बारिश का दौर चलता रहा। वहीं बारिश से क्वारब मार्ग पर लगातार बोल्डर गिरते रहे। लगातार हवाएं चलने से पहाड़ में एक बार फिर ठंड सा एहसास होने लगा है।
बुधवार को भी जिले में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर बाद कई जगहों पर रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहा। दिन भर ठंडी हवाएं चलती रही। लोगों ने ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े निकाल दिए है। बारिश से आम जनजीवन खासा प्रभावित रहा। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर क्वारब की पहाड़ियों से मलबा गिरता रहा। जिससे दिन भर यातायात रुक-रुककर चलता रहा।
सड़क के दोनों ओर वाहनों का भी जाम लग गया। क्वारब के पास मार्ग संकरा होने से दिक्कतें बढ़ती जा रही है। हल्का सा मलबा आने से भी मार्ग बंद हो रहा है। वहीं मार्ग पर लगी लोडर मशीनों से मलबा हटाया जा रहा है। वहीं बारिश से नदियों का जल स्तर भी बढ़ने लगा है। कृषि वैज्ञानिक बारिश को आगामी खरीफ की बुवाई के लिए अच्छा मान रहे हैं।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने कहा कि किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। आपदा प्रबंधन तंत्र अलर्ट है। अभी कुछ दिनों तक मौसम के इसी प्रकार से बने रहने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।