Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Panchayat Chunav Result: निर्दलीयों के हाथ सत्ता की चाबी, कुर्सी तक पहुंचाएगा कुशल राजनीतिक प्रबंधन

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 03:16 PM (IST)

    अल्मोड़ा जिला पंचायत चुनाव में निर्दलीयों ने मारी बाजी। 45 सीटों में से 18 पर निर्दलीय जीते जिससे सत्ता की चाबी अब उनके हाथ में है। कांग्रेस ने 14 और बीजेपी ने 13 सीटें हासिल की। निर्दलीयों का समर्थन जिला पंचायत अध्यक्ष चुनने में निर्णायक होगा। गुटबाजी के कारण कांग्रेस और बीजेपी बहुमत से दूर रहे। अब कुशल राजनीतिक प्रबंधन से ही सत्ता मिलेगी।

    Hero Image
    अल्मोड़ा की जिला पंचायत की 14 सीटें पर कांग्रेस 13 बीजेपी और 18 पर निर्दलीयों का कब्जा। जागरण

    जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा। जिले के 45 जिला पंचायत सीटों के परिणामों साफ कर दिया है कि यहां अब सत्ता की चाबी पारंपरिक दलों के पास नहीं, बल्कि निर्दलीयों के पास है। जिले में इस बार 14 सीटों पर कांग्रेस, 13 सीटें भाजपा और 18 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी काबिज हुए हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंचने के लिए 23 का जुदाई अंक किसी भी राष्ट्रीय दल के पास नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्मोड़ा जिले में भाजपा व कांग्रेस के दो सांगठनिक जिले है। अल्मोड़ा और रानीखेत। अल्मोड़ा जिले में 23 जिला पंचायत सीटें और रानीखेत में 22 जिला पंचायत सीटें है। भाजपा ने अल्मोड़ा जिले 22 व रानीखेत की कुल 22 जिला पंचायत सीटों में से 18 में अधिकृत प्रत्याशी खड़े किए थे।

    अल्मोड़ा में भाजपा के पास 7 व रानीखेत में 6 सीटें आई। वहीं कांग्रेस ने अल्मोड़ा जिले में 22 व रानीखेत जिले में आठ अधिकृत प्रत्याशी मैदान में उतारे थे। कांग्रेस अल्मोड़ा में 10 और रानीखेत में चार सीट जीतने में सफल रही।

    निर्दलीयों की भूमिका होगी निर्णायक

    इन दोनों जिलों में कोई भी दल स्पष्ट बहुमत से दूर है। खास बात यह है कि रानीखेत जिले में 12 और अल्मोड़ा में छह निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत हुई है। कुल 18 सीटों पर किसी पार्टी का झंडा नहीं लहराया लेकिन इनका झुकाव ही अगला अध्यक्ष तय करेगा। सूत्रों की मानें तो इन निर्दलीयों में से

    7 को बीजेपी समर्थक माना जा रहा है। जबकि 11 कांग्रेस के करीबी माने जा रहे हैं। अब बेहतरीन चुनाव प्रबंधन करने वाली पार्टी के पास ही सत्ता की चाबी रहेगी।

    गुटबाजी, खींचतान ने भाजपा-कांग्रेस को बहुमत से किया दूर

    पंचायत चुनावों में भाजपा और कांग्रेस के अंदर गुटबाजी और खींचतान ने इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के बहुमत से दूर कर दिया। पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी घाेषित करने के दौरान दोनों दलों के बीच घमासान देखा गया। जिसका नुकसान उठाना पड़ा। बीते 2019 के चुनाव में भाजपा 22 सीटों और कांग्रेस 18 सीटों पर चुनाव जीते थे।

    अल्मोड़ा की विजयी जिला पंचायत सीटें

    • सुनौली- चंपा आर्या, बीजेपी
    • डिंगरा- कुंदन भंडारी, कांग्रेस
    • छानील्वेशाल- भुवन जोशी, बीजेपी
    • पल्यूड़ा- संतोष कुमार, कांग्रेस
    • डीडा- दीपक प्रभाकर, बीजेपी
    • सकनियाकोट-महेश नयाल,बीजेपी
    • डांगीखोला- पुष्पा वर्मा, निर्दलीय
    • धामस- कुंदन राम, निर्दलीय
    • खत्याड़ी- ममता कनवाल, बीजेपी
    • गोलनाकरड़िया- प्रेम लटवाल, बीजेपी
    • बल्टा- प्रदीप मेहता, निर्दलीय
    • धूरासंग्रोली- नवीन चंद्र, निर्दलीय
    • ढौंरा- पूजा आर्या, कांग्रेस
    • डोल- रजनी फर्त्याल, कांग्रेस
    • खाकर- सुनीता कुंजवाल, कांग्रेस
    • काभड़ी- भावना जोशी, कांग्रेस
    • खोला- हेमा गैंडा, निर्दलीय
    • नौगांव- मुन्नी आर्या, कांग्रेस
    • डुगरा- हेमा देवी, कांग्रेस
    • भैसाड़ी, श्वेता फुलारी, बीजेपी
    • सल्ला भाटकोट, शैलजा, कांग्रेस
    • कुमौली- मंजू टम्टा,निर्दलीय
    • गड़स्यारी- निशा कनवाल, कांग्रेस
    • विजयपुर- युगल किशोर, बीजेपी
    • सतीनौगांव- माया देवी, कांग्रेस
    • रवाड़ी- भोपाल भंडारी, कांग्रेस
    • बैरती- सरस्वती देवी, यूकेडी
    • खीड़ा- किरण नेगी, निर्दलीय
    • नागाड़- हर्षित वर्मा,निर्दलीय
    • चिन्तोली- मीना शर्मा, निर्दलीय
    • नैल- किशोर बागड़ी, बीजेपी
    • जसपुर- सुरेंद्र नेगी , बीजेपी
    • उजराट- मनमोहन, कांग्रेस
    • नैकणा- पुष्पा देवी,निर्दलीय
    • घचकोट- पूजा बोरा, कांग्रेस
    • अजोली तल्ली- शंभु रावत, निर्दलीय
    • पनुवाधोखन- हंसा नेगी, निर्दलीय
    • नौला- अम्बा देवी, बीजेपी
    • ऐरोड़- हिमांशु कुमार, बीजेपी
    • मोवड़ी- बीना बिष्ट, बीजेपी
    • सौला 2- शांति उप्रेती, निर्दलीय
    • ईडा- सूरज उपाध्याय, निर्दलीय
    • इकरोला- सुंदर सिंह नेगी, निर्दलीय
    • मोहनरी- नीमा देवी, निर्दलीय
    • पिलखोली- प्रदीप कुमार, निर्दलीय