Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Panchayat Chunav Result: अल्मोड़ा के महतगांव को मिला 22 साल का युवा प्रधान, दर्ज की बड़ी जीत

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 01:10 PM (IST)

    अल्मोड़ा के महतगांव में पंचायत चुनावों में 22 वर्षीय दीपेश हर्बोला ने ग्राम प्रधान पद पर जीत हासिल कर इतिहास रच दिया। चौखुटिया ब्लॉक के सबसे युवा प्रधान बने दीपेश को 123 वोट मिले। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 53 वोटों से हराया। अपनी जीत को युवाओं की जीत बताते हुए दीपेश ने गांव को तकनीक और विकास से जोड़ने का वादा किया है।

    Hero Image
    महज 22 वर्षीय दीपेश हर्बोला की ग्राम प्रधान पद पर बड़ी जीत, जीत की खुशी मनाते महतगांव के युवा। जागरण

    जासं, अल्मोड़ा।  पंचायत चुनावों में जहां अनुभवी चेहरे मैदान में थे, वहीं महतगांव ने एक नया इतिहास रच दिया है। महज 22 वर्षीय दीपेश हर्बोला ने ग्राम प्रधान पद पर बड़ी जीत दर्ज कर चौखुटिया ब्लॉक के सबसे युवा प्रधान बनने का गौरव हासिल किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपेश को कुल 123 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी इंद्र सिंह को केवल 70 वोटों से संतोष करना पड़ा। 53 मतों के अंतर से मिली इस जीत ने महतगांव में युवाओं का जोश और उत्साह चरम पर पहुंचा दिया है। गांव के युवा ढोल-नगाड़ों के साथ दीपेश की जीत का जश्न मनाते दिखे।

    दीपेश ने जीत के बाद कहा, यह सिर्फ मेरी नहीं, गांव के हर युवा की जीत है। हम गांव को तकनीक और विकास से जोड़ने का काम करेंगे।"

    दीपेश वर्तमान में स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल शिक्षा, स्वरोजगार और पारदर्शी पंचायत व्यवस्था को लेकर उनके स्पष्ट विजन ने उन्हें युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों का भी समर्थन दिलाया।

    दीपेश हर्बोला न सिर्फ महतगांव, बल्कि पूरे अल्मोड़ा जिले में सबसे कम उम्र के प्रधान बने हैं। उनकी जीत ने यह साबित किया है कि अगर इरादा साफ हो, तो उम्र केवल एक संख्या है।

    अब पंचायत को दीपेश से नई ऊर्जा और आधुनिक सोच वाली पहल की उम्मीद है। महतगांव के लोग कह रहे हैं। "गांव की सरकार अब युवा हाथों में है, बदलाव तय है!"