Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Panchayat Chunav Result: सबसे कम उम्र की ग्रैजुएट निकिता ने मारी बाजी, चुनी गई बीडीसी

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 01:25 PM (IST)

    अल्मोड़ा के चौखुटिया ब्लॉक में 21 वर्षीय निकिता ने कोट्यूड़ा ताल सीट से क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) का चुनाव जीतकर इतिहास रचा है। सबसे कम उम्र की स्नातक छात्रा होने के साथ उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी निशा को 41 मतों से हराया। निकिता ग्रामीण महिलाओं शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दों पर जागरूकता लाने के लिए उत्सुक हैं। उनकी जीत ग्रामीण लड़कियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

    Hero Image
    21 वर्षीय निकिता ने कोट्यूड़ा ताल सीट पर लहराया परचम। जागरण

    जासं, अल्मोड़ा। पंचायत चुनावों में युवाओं का उत्साह रंग ला रहा है। चौखुटिया ब्लॉक की कोट्यूड़ा ताल सीट से निकिता ने क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) पद पर जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है। महज 21 वर्ष की इस स्नातक छात्रा ने महिला प्रत्याशियों में सबसे कम उम्र की बीडीसी सदस्य बनने का गौरव प्राप्त किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निकिता को कुल 456 वोट मिले, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी निशा को 415 मत प्राप्त हुए। 14 वोट रद्द हुए। निकिता ने 41 मतों के अंतर से यह मुकाबला जीता और अपनी सूझ-बूझ और शिक्षा के बल पर जनता का भरोसा जीत लिया।

    निकिता फिलहाल बीए की पढ़ाई कर रही हैं और ग्रामीण महिलाओं, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दों को लेकर जागरूकता लाने की बात कर रही हैं। जीत के बाद उन्होंने कहा कि अब महिलाएं सिर्फ वोट नहीं देंगी, नेतृत्व भी करेंगी।

    गांव की बेटियों को मिला नया रोल मॉडल

    निकिता की यह जीत उन तमाम ग्रामीण लड़कियों के लिए प्रेरणा है जो आगे बढ़ने का सपना देखती हैं। शिक्षा और सादगी से सजी इस युवा प्रतिनिधि की राजनीति में प्रवेश ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नई उम्मीद जगाई है।

    गांव की एक बुजुर्ग महिला देवकी ने कहा पहली बार देखा कि कोई इतनी कम उम्र में पूरे आत्मविश्वास से चुनाव लड़ी और जीत भी गई। अब कोट्यूड़ा ताल की जनता को निकिता से नई सोच, पारदर्शिता और जमीनी विकास की उम्मीद है। पंचायत चुनावों में यह जीत सिर्फ एक युवा की नहीं, बल्कि नई पीढ़ी की सोच की भी जीत है।