Uttarakhand Panchayat Chunav Result: रिकाउंटिंग में सामने आया नतीजा, एक वोट ने पलट दी किस्मत
अल्मोड़ा के सोमेश्वर में अर्जुन राठ क्षेत्र पंचायत सदस्य सीट पर एक वोट ने किस्मत पलट दी। सुरेंद्र बोरा ने भूपाल बोरा को सिर्फ एक वोट से हराया। रिकाउंटिंग के बाद भी परिणाम नहीं बदला सुरेंद्र बोरा को 212 वोट मिले। वहीं सिमलकोट ग्राम पंचायत में नरेंद्र सिंह लॉटरी सिस्टम से ग्राम प्रधान बने क्योंकि उन्हें आकाश मेहरा के बराबर 130 वोट मिले थे।

जासं, अल्मोड़ा। कहते हैं एक वोट की कीमत क्या होती है, ये तब समझ आता है जब वही एक वोट हार और जीत का फैसला कर दे। सोमेश्वर की अर्जुन राठ क्षेत्र पंचायत सदस्य सीट पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जब कैमरे की नजर में रिकाउंटिंग हुई तो सिर्फ एक वोट अंतर से सुरेंद्र बोरा ने जीत दर्ज की।
शुरुआती गिनती में सुरेंद्र बोरा ने भूपाल बोरा को एक वोट से हराया, लेकिन करीबी मुकाबले को देखते हुए भूपाल बोरा ने तुरंत रिकाउंटिंग की मांग कर दी। इसके बाद वीडियोग्राफी के बीच दोबारा हुई मतगणना में भी परिणाम नहीं बदला। सुरेंद्र बोरा को 212 वोट मिले, जबकि भूपाल बोरा 211 मतों पर रह गए। तीसरे प्रत्याशी चंदन को 92 वोट हासिल हुए।
पूरी गिनती के दौरान माहौल बेहद तनावपूर्ण और उत्सुकता भरा रहा। समर्थकों की निगाहें हर पर्चे पर टिकी रहीं और अंतिम मत की घोषणा होते ही सुरेंद्र बोरा समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं भूपाल समर्थक मायूस नजर आए। यह मुकाबला एक बार फिर साबित करता है कि लोकतंत्र में हर मत महत्वपूर्ण है। एक वोट से जीत की यह कहानी अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।
सिमलकोट में नरेंद्र लाटरी सिस्टम से बने ग्राम प्रधान
गंगोलीहाट: नगरपालिका क्षेत्र के निकट स्थित सिमलकोट ग्राम पंचायत में प्रधान पद के लिए लॉटरी के माध्यम से हुआ निर्णय।यहां पर आकाश मेहरा और नरेंद्र सिंह के बीच टक्कर रही । दोंनों को 130-130 मत मिले।
बराबर मत मिलने के लाटरी के माध्यम से जीत घोषित की गई। एसडीएम यशवीर सिह ओर आरओ आशुतोष उपाध्याय की मौजूदगी में लॉटरी निकाली गई।लाटरी में नरेंद्र सिंह के नाम की पर्ची निकली और नरेंद्र सिंह को विजयी घोषित किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।