Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Panchayat Chunav Result: चौखुटिया की बमनगांव पंचायत में कांटे की टक्कर, एक वोट से फिर जीते विपिन

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 12:18 PM (IST)

    Uttarakhand Panchayat Chunav Result उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के बमनगांव ग्राम पंचायत में प्रधान पद के लिए हुए चुनाव में विपिन चंद्र ने रोमांचक मुकाबले में केवल एक वोट से जीत हासिल की। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी लतिका किरौला को हराया। विपिन चंद्र को 60 और लतिका किरौला को 59 वोट मिले जबकि 4 वोट रद्द हो गए। 2019 में भी विपिन चंद्र प्रधान चुने गए थे।

    Hero Image
    लतिका को मात, 2019 में भी बने थे प्रधान। जागरण

    चौखुटिया (अल्मोड़ा)।ग्राम पंचायत बमनगांव में प्रधान पद के लिए मंगलवार को हुए मतदान में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। अंतिम गणना तक हार-जीत का फर्क समझना मुश्किल था, लेकिन नतीजा आया तो गांव के लोगों को एक बार फिर विपिन चंद्र पर भरोसा सही साबित हुआ। उन्होंने महज एक वोट से जीत दर्ज कर अपनी प्रतिद्वंदी लतिका किरौला को पराजित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वोटों का ब्योरा

    • विपिन चंद्र — 60 वोट
    • लतिका किरौला — 59 वोट
    • रद्द मत — 04

    इस तरह एक-एक वोट ने चुनाव की तस्वीर बदल दी। दिलचस्प बात यह है कि विपिन चंद्र वर्ष 2019 में भी प्रधान पद का चुनाव जीत चुके हैं। ऐसे में यह जीत न सिर्फ उनके प्रति लोगों के भरोसे को दर्शाती है, बल्कि यह भी साफ करती है कि ग्रामीणों ने उनके कार्यकाल को दोबारा मौका देने का निर्णय लिया है।

    ग्रामीणों में चुनाव को लेकर दिनभर उत्सुकता बनी रही और जैसे ही मतगणना पूरी हुई, पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया कि "एक वोट भी कितना कीमती होता है"। समर्थकों ने विपिन चंद्र की जीत पर मिठाई बांटी और ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया।