Updated: Sat, 26 Jul 2025 09:01 PM (IST)
अल्मोड़ा में पंचायत चुनाव ड्यूटी के बाद घर लौट रही महिला मतदान अधिकारी के साथ कार चालक ने बदसलूकी की। आरोप है कि चालक ने छेड़छाड़ की और मारपीट भी की। महिला ने विरोध किया तो चालक ने गाड़ी की गति बढ़ा दी जिसके बाद महिला ने चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संस, जागरण, रानीखेत । पंचायत चुनाव में मल्ला डाभर स्थित मतदेय स्थल पर ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहीं महिला मतदान अधिकारी के साथ कार चालक ने जोर जबर्दस्ती का प्रयास किया। आरोप है कि विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वाहन रोकने की बात पर चालक कार और तेजी से भगा ले गया। मतदान अधिकारी ने चलती गाड़ी से कूदकर जान बचाई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अश्लील हरकतें व जबरदस्ती करने लगा चालक
एक महिला अधिकारी की ड्यूटी ताड़ीखेत ब्लाक के एक गांव में मतदान अधिकारी के रूप में लगाई गई थी। तहरीर के अनुसार 24 जुलाई की शाम निर्वाचन ड्यूटी पूर्ण करने के बाद वह ताड़ीखेत अपने निवास जाने के लिए मुख्य सड़क पर पहुंचीं। वाहन की प्रतीक्षा के बीच सफेद रंग की कार यूके 05सी 8165 के चालक ने गाड़ी रोकी। ताड़ीखेत छोड़ने का भरोसा दिलाया। वह विश्वास कर बैठ गई।
आरोप है कि शाम करीब 6:30 बजे कार चालक ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। अश्लील हरकतें व जबरदस्ती करने लगा। महिला मतदान अधिकारी के अनुसार बदतमीजी हद से ज्यादा बढ़ने पर उसने बचाव की कोशिश की। इस पर चालक ने पीटना शुरू कर दिया। इससे मतदान अधिकारी चोटिल हो गईं।
यह भी आरोप है कि जब कार रोकने को कहा गया तो चालक ने गलत मंशा से रफ्तार और बढ़ा दी। कुछ आगे तीखे मोड़ पर वाहन की गति कुछ धीमी होने पर महिला ने हिम्मत जुटा वाहन से कूद कर अपनी जान बचाई। मतदान अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार को धारा 115(2) व 74 बीएनएस के तहत मुकदमा कायम कर लिया।
कोतवाल अशोक धनकड़ के अनुसार जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल, चालक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।