Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेरोजगारी निवारण को कारगर उपाय करे सरकार

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 07 Jan 2018 12:08 AM (IST)

    संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : उत्तराखंड क्रांति दल (युवा प्रकोष्ठ) ने बेरोजगारी निवारण के लिए कारगर उपाय क

    बेरोजगारी निवारण को कारगर उपाय करे सरकार

    संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : उत्तराखंड क्रांति दल (युवा प्रकोष्ठ) ने बेरोजगारी निवारण के लिए कारगर उपाय किए जाने की मांग उठाई है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन रोकने के लिए वहां लघु कुटीर उद्योगों की स्थापना किए जाने पर जोर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड क्रांति दल (युवा प्रकोष्ठ) के प्रांतीय उपाध्यक्ष गिरीश नाथ गोस्वामी ने यहां जारी वक्तव्य में कहा है कि पृथक उत्तराखंड राज्य गठन के बाद राज्य में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। हजारों प्रशिक्षित बेरोजगार रोजगार की बाट जोह रहे हैं। इससे वह रोजगार की आस में अन्य राज्यों की ओर पलायन करने को विवश हो रहे है। राज्य गठन के 17 सालों बाद भी राज्य में स्पष्ट रोजगार नीति नहीं बन पाई है। इसके चलते शिक्षित व प्रशिक्षित बेरोजगार परेशान हैं। उनका कहना है ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य तथा लघु कुटीर उद्योग धंधों का अभाव होने से ग्रामीण क्षेत्रों से लगातार पलायन बढ़ता जा रहा है। जनभावनाओं के अनुरूप सालों बाद भी गैरसैंण को राज्य की स्थाई राजधानी घोषित नहीं किया जा सका है। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट के निवारण के लिए कोई विशेष नीति तैयार नहीं की जा सकी है। जिससे गर्मी के मौसम में ग्रामीणों को हर साल पेयजल संकट से जूझना पड़ता है। उनका कहना है कि राज्य में शिक्षा व स्वास्थ्य की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हालत यह है कि विद्यालयों में विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों तथा चिकित्सालयों में मरीजों को देखने के विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी बनी हुई है। कहा कि यदि सरकार ने जल्द जनहितों की सुध नहीं ली तो उक्रांद भावी आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने को बाध्य होगा।