अल्मोड़ा में दो वाहनों की भिड़ंत में तीन लोग हुए घायल
अल्मोड़ा के गरमपानी क्षेत्र में सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सेवा 108 से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गरमपानी, [जेएनएन]: अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर दोपांखी के समीप दो वाहनों की भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गए, जबकि हाईवे पर घंटा भर जाम लगा रहा।
हाईवे पर दोपांखी के समीप बागेश्वर से हल्द्वानी जा रही मैक्स (यूके 01टीए 1194) की विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही स्विफ्ट कार (डीएल 8सी 2045) की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में कार में सवार राकेश पुत्र बाल किशन निवास मुखर्जी नगर दिल्ली तथा उनकी माता ललिता व बेटा अंशु घायल हो गए।
आपातकालीन 108 सेवा की मदद से घायलों को सीएचसी गरमपानी ले जाया गया है। दुर्घटना से हाईवे पर करीब घंटा भर जाम भी लग गया। जिसे चौकी पुलिस खैरना ने खुलवाया। दुर्घटना का कारण वाहनों की तेज रफ्तार बताई जा रही है।
पढ़ें: देहरादून में बस ने छात्रों को कुचला, एक की मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।