Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में कल इन मार्गों पर नहीं होगी वाहनों की एंट्री, जारी हो गया है रूट प्लान; इस ओर जानें से पहले पढ़ लें ये खबर

    Updated: Wed, 17 Apr 2024 06:40 PM (IST)

    Traffic Plan वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा (Devendra Pincha) ने रूट प्लान जारी किया है। मतदान के तहत पोलिंग पार्टिया रवाना किए जाने को लेकर पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है। उन्होंने पुलिस को प्रभावी रूट प्लान के तहत ही यातायात व्यवस्था संचालित करने के निर्देश दिए हैं। रूट प्लान गुरुवार की सुबह छह बजे से शाम आठ बजे तक जारी प्रभावी रहेगा।

    Hero Image
    उत्तराखंड में कल इन मार्गों पर वाहनों की रहेगी नो एंट्री

    जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा। Traffic Advisory: मतदान के तहत पोलिंग पार्टिया रवाना किए जाने को लेकर पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने रूट प्लान जारी किया है। मालरोड और लोअर मालरोड में वाहनों का आवागमन पूरी तरह तरह प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने पुलिस को प्रभावी रूट प्लान के तहत ही यातायात व्यवस्था संचालित करने के निर्देश दिए हैं। रूट प्लान गुरुवार की सुबह छह बजे से शाम आठ बजे तक जारी प्रभावी रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह रूट प्लान रहेगा प्रभावी

    • करबला से मालरोड, टैक्सी स्टैंड तिराहा, लक्ष्मेश्वर की ओर आने-जाने वाले चौपहिया और भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
    • हल्द्वानी व नैनीताल से - पिथौरागढ, कौसानी, रानीखेत और बागेश्वर जाने वाले भारी व हल्के वाहन बेस तिराहा से- करबला-धारानौला-एनटीडी-शैलबैंड- लक्ष्मेश्वर होते हुए जाएंगे।
    • बागेश्वर, सोमेश्वर और रानीखेत की ओर से हल्द्वानी जाने वाले भारी व हल्के वाहन लक्ष्मेश्वर-एनटीडी-धारानौला-करबला तिराहा से जाएंगे।
    • पिथौरागढ से हल्द्वानी जाने वाले भारी व हल्के वाहन एनटीडी तिराहा-सिकुड़ा बैंड-धारानौला-करबला तिराहा होते हुए निकलेंगे।
    • करबला- बेस तिराहा व पांडेखोला बाइपास से लोअर माल रोड में आवागमन करने वाले सभी चौपहियां व भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
    • एनटीडी व शिखर तिराहा के बीच एलआर साह रोड पर सभी चौपहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

    यह भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर बैग लेकर खड़ा था युवक, पकड़े जाने पर निकलने लगे विदेशी नोट; पुलिस भी रह गई हैरान