लक्ष्य के घर में बंटी मिठाई, मनाई खुशी
युवा शटलर लक्ष्य सेन की अगुवाई में भारतीय टीम के 73 वर्षों बाद थामस कम में ऐतिहासिक जीत से अल्मोड़ा में खुशी की लहर है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्ष्य से अल्मोड़ा की बाल मिठाई खिलाने की बात कही है।

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : युवा शटलर लक्ष्य सेन की अगुवाई में भारतीय टीम के 73 वर्षों बाद थामस कम में ऐतिहासिक जीत से अल्मोड़ा में खुशी की लहर है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्ष्य से अल्मोड़ा की बाल मिठाई खिलाने की बात कही है। सोमवार को लक्ष्य के घर में मिष्ठान वितरण किया गया। स्वजनों और संबंधियों समेत पड़ोसियों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा किया। इस दौरान खेल प्रेमियों और स्थानीय लोगों ने जमकर खुशी मनाई। वहीं भविष्य में भी लक्ष्य के बेहतर प्रदर्शन की कामना की।
लक्ष्य सेन ने थामस कप में भारतीय टीम की जीत की नींव रखी। उन्होंने पहले ही मैच में इंडोनेशिया के ओलंपिक मेडलिस्ट गिटिग को 9-21, 21-17 व 21-16 से हराया। इधर सोमवार को लक्ष्य के घर अल्मोड़ा स्थित तिलकपुर में खुशी की लहर रही। घर में उनकी बुआ गीता पंत और फूफा भारतेंदु पंत के पास लोगों की शुभकानाएं पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। दोपहर में लोग उनके घर पहुंचे। पड़ोसियों समेत स्थानीय लोगों ने उन्हें घर जाकर बधाई दी। वहीं एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाई। लक्ष्य के अल्मोड़ा का नाम रोशन करने पर जमकर खुशी जताई। इधर खेल प्रेमियों ने लक्ष्य के शानदार प्रदर्शन पर इसे गौरवशाली इतिहास करार दिया। खुशी जताने वालों में लक्ष्य के पड़ोसी निशा रावत, गुरप्रीत, स्मृति नगरकोटी के अलावा, जिला क्रिड़ाधिकारी विनोद वल्दिया, बीएस मनकोटी आदि शामिल रहे। बाल मिठाई भेजने के लिए की जा रही तैयारी
अल्मोड़ा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य सेन से अल्मोड़ा की बाल मिठाई खिलाने की डिमांड से स्वजनों, संबंधियों और खेल प्रेमियों में भी खुशी है। बुआ गीता पंत ने बताया कि इसको लेकर लक्ष्य की माता से बात की जा रही है। जल्द ही प्रधानमंत्री के लिए अल्मोड़ा से बाल मिठाई भेजने की कवायद की जाएगी। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने लक्ष्य को शुभकामनाएं देते हुए उनसे कई बाते की। लक्ष्य ने देश के साथ अल्मोड़ा का नाम भी रोशन किया है। अल्मोड़ा को नए आयाम तक ले जाने में लक्ष्य की महत्वपूर्ण भूमिका है। हम सभी को उनपर गर्व है।
- बीएस मनकोटी, सचिव उत्तरांचल राज्य बैडमिटन संघ। लक्ष्य के प्रतिनिधित्व में ऐतिहासिक जीत मिली है। लक्ष्य की जीत से बैडमिटन खिलाड़ी प्रेरित होंगे। वह भी चाहेंगे कि लक्ष्य की तरह मेहनत कर देश का नाम रोशन करें।
- अरुण बनग्याल, उप क्रीड़ा अधिकारी, अल्मोड़ा
यह अल्मोड़ा के साथ ही पूरे देश के लिए ऐतिहासिक पल है। 73 वर्ष बाद देश का गौरवशाली इतिहास बन गया है। पहले सेमिफाइनल तक भी टीम नहीं पहुंचती थी, लेकिन लक्ष्य के बेहतरी प्रदर्शन और कोच डीके सेन की मेहनत रंग लाई।
- स्मृति नगरकोटी, खेलो इंडिया की बैडमिटन कोच, अल्मोड़ा
लक्ष्य सभी खिलाड़ियों के लिए आदर्श बन गए हैं। उनकी मेहनत और लगन से भारत ने दुनिया में धाक जमाई है। सभी खिलाड़ियों को उन पर गर्व है। सभी मेहनत कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हुए हैं।
- हर्षिता परिहार, बैडमिटन खिलाड़ी अल्मोड़ा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।