Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसजे परिसर में छात्रों का हंगामा, निदेशक से की बदसलूकी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 16 Nov 2019 06:18 AM (IST)

    अल्मोड़ा के एसएसजे परिसर में छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर हंगामा काटा। साथ ही निदेशक से बदसलूकी की।

    एसएसजे परिसर में छात्रों का हंगामा, निदेशक से की बदसलूकी

    संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा: संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : एसएसजे परिसर में छात्र राजनीति का बिगड़ा रूप देखने को मिला। सेमेस्टर परीक्षा के लिए सत्यापन समय पर न किए जाने से नाराज छात्रों के हंगामे के बीच परिसर निदेशक से बदसलूकी की गई। आरोप है कि छात्र संघ अध्यक्ष ने परिसर निदेशक पर पेट्रोल डाल आग लगाने के लिए छात्रों को उकसाना शुरू कर दिया। इससे आहत निदेशक ने छात्र संघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती के खिलाफ तहरीर दे दी है। वहीं उसके निलंबन की संस्तुति भी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्र संघ का कहना है कि परिसर में सेमेस्टर परीक्षा फार्म का सत्यापन नहीं किया जा रहा है। जिससे छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पूर्व में भी छात्रों की समस्याओं को लेकर परिसर निदेशक को ज्ञापन सौंपा गया था। कार्रवाई न होने पर पूर्व में छात्रों के साथ मिलकर छात्र संघ अध्यक्ष ने अनशन किया था। जिस पर चार दिन बाद निदेशक ने एक माह में सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन देकर अनशन तुड़वाया था। लेकिन एक माह से अधिक समय होने के बाद भी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस दौरान छात्रों ने विरोध में नारे लगाए और परिसर को बंद करा दिया। इधर परिसर प्रशासन की ओर से परिसर में पुलिस बुला ली गई। पुलिस की मौजूदगी में छात्रों ने छात्र हितों को देखते हुए परिसर में चल रही परीक्षाओं के संचालन को सुचारू चलने दिया। परिसर बंद कराने वालों में छात्र संघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती, उपाध्यक्ष अरविद बोरा, छात्रा उपाध्यक्ष मेघा डसीला, महासचिव नवीन कनवाल, उपसचिव दीपक तिवारी, कोषाध्यक्ष राहुल अधिकारी, कमल नेगी, सचिन बनकोटी, आशीष जोशी, आदित्य बिष्ट, पंकज फत्र्याल, विक्की मेर आदि मौजूद रहे।