Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपेक्षा से आहत छात्र नेता आमरण अनशन पर

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 14 Jul 2020 06:14 AM (IST)

    स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र अनशन पर बैठ गए हैं।

    उपेक्षा से आहत छात्र नेता आमरण अनशन पर

    संवाद सहयोगी, रानीखेत : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की बदहाल सड़क की मरम्मत करने सहित डिग्री कॉलेज की विभिन्न समस्याओं को लेकर छात्र नेताओं ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। छात्र संघ महासचिव सुधाशु भट्ट के नेतृत्व में अनशन पर बैठे छात्र नेताओं ने कॉलेज की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। जल्द मागे पूरी ना होने पर आदोलन तेज करने की चेतावनी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाविद्यालय की बदहाल सड़क की मरम्मत, छात्रावास के रुके हुए कार्य को फिर से शुरू करने, कक्षा कक्षों में पंखों की व्यवस्था व एलईडी लाइटें लगाने, कॉलेज में कूड़ेदान स्थापित करने समेत अन्य मागों को लेकर छात्र संघ महासचिव सुधाशु भट्ट के नेतृत्व में छात्र नेताओं ने आदोलन शुरू कर दिया। महासचिव सुधाशु भट्ट ने कहा कि पूर्व में विधायक करन माहरा ने सड़क की मरम्मत का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक यह माग पूरी नहीं हुई है। बदहाल सड़क के चलते प्राध्यापकों और छात्र छात्राओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ दिन पूर्व इस संबंध में विधायक को ज्ञापन भी भेजा गया था। छात्र छात्राओं ने कहा कि जब तक मागें पूरी नहीं होतीं तब तक आदोलन जारी रहेगा। कहा कि यदि मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो आदोलन तेज कर दिया जाएगा। आमरण अनशन में नितिन प्रकाश, राहुल सिंह बिष्ट, विपिन आदि बैठे।

    comedy show banner
    comedy show banner