Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत पहुंचे उत्‍तराखंड के पांडवखोली, महावतार बाबा की गुफा में लगाया ध्यान

    Updated: Thu, 09 Oct 2025 03:11 PM (IST)

    साउथ सुपरस्टार रजनीकांत 'ऑटो बायोग्राफी ऑफ ए योगी' से प्रभावित होकर पांडवखोली स्थित महावतार बाबा की गुफा में ध्यान लगाने पहुंचे। 2002 में पहली बार आने के बाद उनकी आस्था बढ़ी। उन्होंने 2019 में 'दरबार' की सफलता के लिए भी यहां दौरा किया था। इस बार वह अपने मित्र के साथ योगदा आश्रम भी गए और प्रशंसकों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं।

    Hero Image

    महावतार बाबा की गुफा में लगाया ध्यान, बेहद गोपनीय रहा कार्यक्रम. Jagran

    जागरण संवाददाता, द्वाराहाट। ‘आटो बायोग्राफी आफ ए योगी’ किताब पढ़ने और फिर एक के बाद दूसरी फिल्मों के हिट होने के बाद महावतार बाबा के अनुयायी बने दक्षिण फिल्मों के महानायक रजनीकांत एक बार फिर पांडवखोली स्थित दिव्य गुफा में ध्यान लगाने पहुंचे। पहाड़ की शांत व सुरम्य वादियों में पहुंचकर रील लाइफ के इतर अभिनेता रजनीकांत खुद भी अध्यात्म में रमे एकदम शांत नजर आए। महावतार बाबा की गुफा में कुछ देर समय बिताया। सिने अभिनेता दोपहर बाद हल्द्वानी के लिए रवाना हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेता रजनीकांत (थलाइवा) सबसे पहले वर्ष 2002 में कौरवछीना (कुकुछीना) से ढाई किमी दूर पांडवखोली की पहाड़ी पर महावतार बाबा की गुफा में पहुंचे थे। यहां से लौटने के बाद उनकी फिल्म

    ‘काला’ को बड़ी सफलता मिली थी। तब से उनकी आस्था और बढ़ गई और वह प्रत्येक वर्ष महावतार बाबा की गुफा में ध्यान लगाने पहुंचते रहे। 2019 में वह अपनी एक और फिल्म ‘दरबार’ की सफलता की कामना के लिए यहां का रुख किया था।

    इधर सिनेस्टार रजनीकांत गढ़वाल प्रवास के बाद गत बुधवार की देर शाम द्वाराहाट पहुंचे। उनका कार्यक्रम बेहद गोपनीय रखा गया था। अपने मित्र बीएस हरिमोहन के आवास पर विश्राम के बाद वह योगदा आश्रम पहुंचे। संचालकों से मुलाकात कर वहां ध्यान लगाया।

    गुरुवार की सुबह पांडवखोली गुफा पहुंच महावतार बाबा की गुफा में अपने मित्रों संग ध्यान लगाया। लौटकर अपने चाहने वालों को निराश नहीं किया और साथ फोटो भी खिंचवाए। इसके बाद वह हल्द्वानी के लिए रवाना हो गए।