स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को आवास को मिलेगी जमीन
...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा: प्रदेश सरकार ने स्वतंत्रता संग्राम से अहम् योगदान देने वाले सेनानियों को आवास देने के निशुल्क भूमि देने का मन बनाया है। सरकार इसके लिए ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाओं व जिला पंचायतों को इस बात का अधिकार प्रदान करने वाली है कि वह अपने विवेक से आवास स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों अथवा उनकी पहली पीढ़ी को 100 वर्ग मीटर की भूमि प्रदान कर सकते हैं।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और उनके आश्रित पिछले लंबे समय से सरकार से विभिन्न सुविधाएं मुहैया कराने की मांग कर रहे हैं। शासन ने इन मांगों पर कार्रवाई करते हुए बीते दिनों मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई अहम् बैठक में इस बात का निर्णय लिया है कि प्रदेश में आवास हीन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और व उनके प्रथम पीढ़ी उत्तराधिकारियों को निशुल्क भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। शासन ने इस कार्य के लिए ऐसी नीति बनाने की कवायद तेज कर दी है। जिसमें कोई भी ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका और जिला पंचायत अगर चाहें तो पात्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अथवा उनके प्रथम पीढ़ी उत्तराधिकारी को 100 वर्ग मीटर की जमीन उपलब्ध करा सकें। उत्तराखंड शासन के प्रमुख सचिव एम एच खान ने बताया कि इस संबंध में भूमि की स्वीकृति की कार्रवाई की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।